मार्बल से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलटा, ड्रायवर-क्लीनर चोटिल
घिनौदा में फर्नाखेड़ी के आगे मोड़ पर हुआ हादसा
नागदा। उज्जैन-नागदा-जावरा स्टेट हाइवे पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। घिनौदा में कई ऐसे स्पॉट है जहां हादसे होना आम बात हो चुकी हैं। बुधवार को ग्राम फर्नाखेड़ी के पास फिर हादसा हो गया। हादसे में दो लोग चोटिल हुए हैं। जिनका इलाज जावरा में चल रहा हैं। दोनों ही हालत सामान्य बताई जा रही हैं। ज्ञात रहें नए फोरलेन के प्रस्ताव पर शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही हैं। मगर इसमें और तेजी लाना जरुरी हैं। ताकि सिंहस्थ से पहले लोगों को नए फोनलेन की सौगात मिल सकें। दरअसल, मार्बल से भरा ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीडी 4834 जावरा के रास्ते किशनगढ़ राजस्थान की तरफ जा रहा था। ट्रक की रफ्तार तेज थी। इसलिए मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलटी खा गया। हादसे में चालक गणेश निवासी ग्राम पंथबावड़ी कोटा राजस्थान व क्लीनर सावन निवासी छोटी सादडी को चोट आई हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल जावरा भेजा गया हैं। दोनों ही हालत सामान्य बताई जा रही हैं। इधर, हादसे के बाद मौके पर ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने जाम खुलवाया।
Hindi News / Nagda / मार्बल से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलटा, ड्रायवर-क्लीनर चोटिल