बिजली कंपनी की सुस्त कार्यप्रणाली….नगर में बढ़ी बिजली ट्रिपिंग की समस्या
हर दिन दो से तीन बार हो रही बिजली ट्रिप, जनता परेशान
नागदा। बिजली कंपनी की सुस्त कार्यप्रणाली का खामियाजा आम जनता को भुगत रही है। नगर में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बढ़ी हैं। हर दिन दो से तीन बार बिजली ट्रिपिंग होने की वजह से उपभोक्ता परेशान हो रहें हैं। जबकि बिजली कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि नगर में बिजली ट्रिपिंग की शिकायतें कम हुई हैं। बता दें कि बिजली कंपनी ने विगत गुरुवार से मेटेनेंस भी शुरू किया हैं। 20 फरवरी तक कंपनी मेटेनेंस करेगी। पहले भी मेटेनेंस किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी बिजली ट्रिपिंग की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिली। अचानक बिजली चले जाने से इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों पर असर पड़ रहा हैं। कम्प्यूटर के विंडो करप्ट हो जाते हैं तो एलईडी टीवी की आईसी उडऩे का डर बना रहता हैं। हास्यास्पद यह भी है कि बिजली ट्रिपिंग की इस समस्या को अधिकारी आम बता रहें हैं। उनका कहना है कि कई वजहों से बिजली ट्रिप होती हैं। शुक्रवार सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच दो से तीन बार बिजली ट्रिप हुई।
Hindi News / Nagda / बिजली कंपनी की सुस्त कार्यप्रणाली….नगर में बढ़ी बिजली ट्रिपिंग की समस्या