यह है पूरा मामला ( Nagaur News ) एएसपी मौर्य ने बताया कि जायल तहसील क्षेत्र के रोहिणा आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता सुशीला कंवर ने शिकायत देकर बताया कि वेतन वृद्धि के बाद एरियर राशि देने की एवज में महिला एवं बाल विकास विभाग ( Women and Child Development Department ) की महिला पर्यवेक्षक चुका शर्मा उससे 2 हजार रुपए का कमिशन मांग रही है। परिवादिया की शिकायत पर सत्यापन करवाया गया, जो सही पाया गया। पर्यवेक्षक शर्मा ने आधी राशि के रूप में एक हजार रुपए गत 27 फरवरी को ले लिए, जबकि शेष एक हजार रुपए सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरनाऊ में लेने के लिए उसने सभी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई।