—————– ये आभूषण चोरी करने का लगाया आरोप दर्ज मुकदमे में विष्णु साबु ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ न्यू कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। 26 नवम्बर की रात्रि 8 बजे उनके जानकार तन्मय व तोषित को घर पर छोडक़र दोनों पति-पत्नी 8 बजकर 20 मिनट पर नर्बदा गार्डन में शादी समारोह में गए थे। तथा 9 बजकर 20 मिनट पर वापस घर आ गए। तब दोनों लडक़े अपने घर वैंकेटेश टॉवर चले गए। लेकिन घर में कुछ देर बाद घूमने के दौरान कुर्सी के पास एक कंगन गिरा हुआ मिला। जो अलमारी में रखा हुआ था। इस दौरान चोरी होने के शक से अलमारी को खोलकर देखा तो अलमारी में रखे बॉक्स में सोने की 1 अंगूठी, 1 गले का हार, 2 हाथ के कड़े, कान की झुमरी, 2 कनौती, 2 चुडिय़ा, 2 कान के बाले बालिया, 2 मोर डिजाइन कान की जोडी, 4 चैन व मंगलसूत्र नहीं मिला। साबू ने इन सारे आभूषणों का वजन करीब 16 तोला बताया है। इसी के साथ चांदी की 2 पायजेब जोडी 40 तोला की भी चोरी होना बताया है। साथ ही दूसरे कमरे में बैगों में रखी 22 हजार की नकदी भी चुराने का युवकों पर आराेप लगाया है। साबू ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पड़ोसी दीनदयाल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर तन्मय बार-बार बालकनी में आकर इधर-उधर झांक रहा था। इस कारण साबू ने इन दोनों पर शक जाहिर करते हुए चोरी करने का आरोप लगाया है।