कलक्टर ने सांख्यिकी विभाग को नागौर जिले का करंट प्रोफाइल, विवरणिका अतिशीघ्र बनाने का निर्देश दिया। जिले के सभी विभागों से संख्यात्मक विवरण लेकर उसके आधार पर तथ्यात्मक व विस्तृत डाटा संकलित करने का भी सुझाव दिया। इसमें जिले के विद्यालय, कॉलेज, आगार, चिकित्सालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, पंचायत, तहसील, जिले का लिंगानुपात, साक्षरता व क्षेत्रफल आदि विषय समाहित करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने गोगेलाव सहित जिले के नवीन रीको औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने गोगेलाव क्षेत्र में हैंड टूल्स के लिए अलग से स्थान निर्धारण की दृष्टि से विकल्प तलाश कर तदनुरूप विभागीय पत्राचार करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बनने वाले मिनी फूड पार्क के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा व्यापारियों व किसानों से संपर्क कर इसकी उपयोगिता व इसके निर्माण से होने वाले लाभ के संबंध में चर्चा करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने पुलिस विभाग के अधीन स्थापित अभय कमांड सेंटर का अवलोकन करने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया, जिसमें लगे हुए 90 कैमरों के माध्यम से अधिकारी अपने-अपने विभाग की विशेष गतिविधियों का पर्यवेक्षण कर सकते हैं। इसके तहत भीड़, सडक़ की खुदाई, सफाई, पानी भराव आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन भी संभव हो सकता है।
कलक्टर सोनी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा के परिणाम जारी होने के बाद सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत टॉपर्स विद्यार्थियों का भी उत्साहवर्धन करने का सुझाव दिया। उन्होंने अल्पसंख्यक विभाग, महिला अधिकारिता विभाग व शिक्षा विभाग को समन्वित रूप से टॉपर्स बालिकाओं, अल्पसंख्यक बालिकाओं को प्रोत्साहन करने की गतिविधियां व प्रेरणादायी कार्यक्रम अतिशीघ्र आयोजित करने का निर्देश दिया।