script8.88 करोड़ के राजस्व तले दबा डिस्कॉम, बार-बार अभियान से वसूली को मजबूर | Patrika News
नागौर

8.88 करोड़ के राजस्व तले दबा डिस्कॉम, बार-बार अभियान से वसूली को मजबूर

मेड़ता सिटी. बिजली का बिल जमा करवाने में “जेब टाइट’ रखने वाले उपभोक्ताओं को लेकर डिस्कॉम के पास लाइट कनेक्शन काटने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। मेड़ता खंड में डिस्कॉम के 8 करोड़ 88 लाख रुपए की एक बड़ी राजस्व राशि बकाया चल रही है।

नागौरNov 08, 2024 / 04:29 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

विद्युत संबंध विच्छेद

– हाल-ए-डिस्कॉम : पाबंद किए जाने के बाद उपभोक्ता राशि जमा नहीं करवाते तो काट रहे कनेक्शन

मेड़ता सिटी. बिजली का बिल जमा करवाने में “जेब टाइट’ रखने वाले उपभोक्ताओं को लेकर डिस्कॉम के पास लाइट कनेक्शन काटने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। मेड़ता खंड में डिस्कॉम के 8 करोड़ 88 लाख रुपए की एक बड़ी राजस्व राशि बकाया चल रही है। बिजली का बिल दिए जाने और बार-बार सूचना के बाद भी जब उपभोक्ता राशि जमा नहीं करवा रहे तो मजबूरन डिस्कॉम को थोड़े समय के अंतराल में बकाया वसूली अभियान चला वसूली करनी पड़ रही है।
अब डिस्कॉम ने विभाग के प्रबंधक निदेशक के निर्देशानुसार 4 नवंबर से फिर बकाया वसूली अभियान चलाया है। अभियान के तहत 5 हजार से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जाने के साथ ही राजस्व वसूली की जा रही है। यह अभियान मेड़ता शहर, गोटन, मेड़ता रोड और रियांबड़ी में चलाया जा रहा है। इसको लेकर डिस्कॉम की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन किए जाकर कार्रवाई की जा रही है। अभियान शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं और डिस्कॉम की ओर से राजस्व वसूली को लेकर आगे भी कैंपेन जारी रहेगा।
37 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर वसूले 5.50 लाख

डिस्काॅम की गठित अलग-अलग टीमोंं ने अभियान के चौथे दिन गुरुवार को 5 हजार से अधिक बकाया राशि वाले 37 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटकर 5 लाख 50 हजार रुपए की वसूली की। वहीं 58 उपभोक्ताओं से 4.55 लाख रुपए वसूले। मेड़ता शहर में राजस्व वसूली को लेकर 5 टीमों का गठन किया गया है।
आज से 1 हजार से अधिक बकाया वालों की बारी

अभियान में सख्ती लाते हुए डिस्कॉम की ओर से अब शुक्रवार से 1 हजार से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के भी लाइट कनेक्शन काटे जाएंगे। इसलिए डिस्काॅम ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल की राशि अविलंब जमा करवाने की अपील की है। इसके बाद डिस्कॉम की ओर से बिना किसी सूचना के सीधे विद्युत संबंध विच्छेद किया जाएगा।
2024-25 : खंड में एईएन कार्यालय के तहत इतना बकाया

उपखंड का नाम बकाया राशि

एईएन मेड़ता रोड 4.85 करोड़

एईएन मेड़ता शहर 2.45 करोड़

एईएन गोटन 84.44 लाख

एईएन रियांबड़ी 73.11 लाख
इनका कहना है…

“करोड़ों की राजस्व वसूली को लेकर डिस्कॉम की ओर से एक बार फिर अभियान शुरू किया गया है। ऐसे में कंज्यूमर्स किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए बकाया राशि जमा करवाएं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शनिवार के अवकाश के दिन भी मेड़ता शहर में केश काउंटर खुला रहेगा।’
– रामजीवण जाखड़, अधिशासी अभियंता, मेड़ता सिटी।

Hindi News / Nagaur / 8.88 करोड़ के राजस्व तले दबा डिस्कॉम, बार-बार अभियान से वसूली को मजबूर

ट्रेंडिंग वीडियो