Nagaur. बैंक का देनदारों पर करोड़ों का बकाया खातेदारों में फंसने के चलते बैंक ने लिया फैसला एनपीए तिथि के बाद के बकाएदारों को बकाया राशि में 15 से 90 प्रतिशत की मिलेगी छूट-जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को दिए बकाएदारों से संपर्क करने के निर्देश
नागौर•Dec 13, 2020 / 09:32 pm•
Sharad Shukla
State Bank of India will give 90 percent discount to defaulters
नागौर. लंबे समय से ब्याज व मूलराशि का लोन लिए जाने के बाद कर्ज अदायगी के लिए परेशान ऋणदाताओं के लिए खुशखबरी है। इनको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ऋण समाधान योजना के तहत ब्याज एवं मूलराशि में से कुल 15 से 90 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसमें 31 दिसंबर 2019 एवं इससे पूर्व एनपीए की श्रेणी में आने वाले कर्जदाताओं को ही यह सुविधा मिलेगी। यह योजना सभी प्रकार के ऐसे लोन के लिए है, जिनकी ऋणराशि 20 लाख तक या इससे नीचे बकाया है। एसबीआई के जानकारों के अनुसार जिले में तकरीबन 15 हजार से ज्यादा लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। विभागीय बैकिंग जानकारों के अनुसार यह संभवत: पहली बार एसबीआई की ओर से ब्याज के अलावा मूलराशि में भी छूट दिए जाने का फैसला लिया गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2019 में दिसंबर से ही पूर्व ही बकाए की राशि लाखों का आंकड़ा पार कर गई। मूल राशि के अलावा ब्याज राशि जोडऩे पर यह आंकड़ां जानकारों के अनुसार करोड़ों में पहुंचने के चलते इसकी वसूली नहीं हो पाने के चलते उच्च स्तर पर बैंक की ओर से यह फैसला लिया गया। बैकिंग सूत्रों के अनुसार वसूली में परेशान चल रहे बैकिंग अधिकारियों को आए कोरोना वायरस ने बैकफुट पर धकेल दिया। इसके चलते बताते हैं कि बैँक अधिकारियों के समक्ष कर्जदाताओं ने कर्ज चुकाने से पहले ही हाथ खड़े कर दिए थे। इस दौरान शासकीय स्तर पर भी दौरान-ए-कोरोना कर्जदाताओं को वसूली के चक्कर में परेशान नहीं किए जाने का दबाव भी था। इसके चलते उच्च स्तर पर ही रही-सही राशि कर्जदाताओं को राहत दिए जाने के साथ ही अपनी रही-सही राशि जोड़-तोडकऱ निकालने के चक्कर में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। बैकिंग प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि बैंक को उम्मीद है कि इस योजना का कर्जदाता स्वागत करेेंगे, और राशि चुकाने के साथ इस योजना का हिस्सा बनने के लिए निर्धारित मापदंड में शामिल कर्जदाता बढ़चढकऱ आगे आएंगे।पंद्रह हजार से ज्यादा लोगों को सीधा लाभएसबीआई के अधिकारियों के अनुसार जिले में करीब पंद्रह हजार से ज्यादा खाताधारकों को लाखों की राशि का फायदा इसमें होगा। अधिकारियों का कहना है कि इसको इस तरह से समझा जा सकता है कि किसी ने एक लाख का ऋण ले रखा हो, और ब्याज उसका 25 से 30 हजार हो गया हो, तो इसमें उसकी पूरी राशि पर कुल राशि का पंद्रह से 90 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। यानी कि उसे कुल राशि में से बहुत कम राशि ही ही बैंक को अदा करनी पड़ेगी। यह योजना सभी प्रकार के ऋणदाताओं के लिए है। इस योजना का लाभ 20 लाख से ज्यादा की राशि वाले कर्जदाताओं को नहीं मिलेगा।कर्जदाताओं को दी जा रही सूचनाबैंक प्रशासन के अनुसार योजना के दायरे में आने वाले सभी कर्जदाताओं को स्थानीय प्रतिनिधियों एवं शाखाओं के माध्यम से लिखित रूप से अवगत क कराने के साथ योजना के बारे मे जानकारी भी दी जा रही है। ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच सहित गणमान्यों की मदद से भी ऐसे लोगों से संपर्क कर योजना में सहभागिता करने के लिए कर्जदाताओं को प्रोत्सहित किया जा रहा है। इनका कहना है…एसबीआई की ओर से 20 लाख या इससे नीचे की राशि कर्ज के तौर पर लेने वाले ऐसे कर्जदाताओं को कुल राशि में से पंद्रह से 90 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जो 31 दिसंबर 2019 या इससे से पहले एनपीए की श्रेणी में आ गए थे।मदनसिंह गहलोत, मुख्य प्रबन्धक एसबीआई, डीएसएच नागौर
Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika news. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बकाएदारों को देगा 90 प्रतिशत की छूट