scriptMandi News: कम होने लगी कृषि जिंसों की आवक, इस सीजन में पिछली बार से 68% सोंफ की कम हुई बुवाई | Patrika News
नागौर

Mandi News: कम होने लगी कृषि जिंसों की आवक, इस सीजन में पिछली बार से 68% सोंफ की कम हुई बुवाई

पिछले साल रबी सीजन 2023-24 के दौरान 9 हजार हैक्टेयर के लक्ष्य के मुकाबले मेड़ता कृषि कलस्टर (डेगाना शामिल) में 25 हजार हैक्टेयर में सौंफ की बुवाई हुई थी। नतीजन, उत्पादन बढ़ने की वजह से सौंफ के भाव कम हो गए थे।

नागौरJan 02, 2025 / 02:52 pm

Akshita Deora

Today Mandi News: रबी सीजन की मसाला फसल सौंफ की बुवाई इस बार पिछली साल की अपेक्षा करीब 68 फीसदी तक कम हुई है। क्योंकि गत वर्ष अधिक बुवाई व आवक होने के बाद कम मिले भावों के बाद काश्तकारों का रुझान घट गया। वहीं, इसके उलट कम बुवाई की वजह से उत्पादन घटने के आसार से मंडी में अब सौंफ के भावों में इन दो दिनों में 1500 रुपए तक का उछाल आया है। वहीं, मूंग, ग्वार सहित कृषि जिंसों के भावों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल रबी सीजन 2023-24 के दौरान 9 हजार हैक्टेयर के लक्ष्य के मुकाबले मेड़ता कृषि कलस्टर (डेगाना शामिल) में 25 हजार हैक्टेयर में सौंफ की बुवाई हुई थी। नतीजन, उत्पादन बढ़ने की वजह से सौंफ के भाव कम हो गए थे।
पिछली साल 2023 में अधिकतम 28 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी सौंफ 14 से 15 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई। डाउनफॉल यहीं नहीं रुका, 2024 में अगस्त माह के दौरान सौंफ के भाव 6 हजार तक पहुंच गए। अधिक बुवाई और पैदावार के बाद कम मिले भावों के कारण इस बार किसानों का रुझान सौंफ की बुवाई की ओर नहीं दिखा। परिणाम स्वरूप इस बार पिछली बार की एवज में केवल सौंफ की 32 फीसदी बुवाई हुई है।
यह भी पढ़ें

JDA ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब ये लोग भी कर सकेंगे अप्लाई, जानें अटल विहार, गोविन्द विहार आवासीय योजना की लास्ट डेट

रबी सीजन 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार 8400 हेक्टेयर के लक्ष्य के मुकाबले केवल 5500 हैक्टेयर में सौंफ की बुवाई हुई है। मेड़ता से अलग हुए डेगाना कृषि कलस्टर क्षेत्र की बुवाई माने तो उस एरिया में 2500 हैक्टेयर में सौंफ की बुवाई हुई है। मेड़ता व डेगाना कलस्टर की बुवाई को मिलाए तो 8 हजार हैक्टेयर होती है। जो गत साल से तीन गुना कम है।

सौंफ : इस तरह आया भावों में उतार-चढ़ाव @ 2024

माह – भाव

अप्रेल – 11400

मई – 11000

जून – 8700

जुलाई – 7000

अगस्त – 6000

सितंबर – 6800
अक्टूबर – 6700

नवंबर – 7300

दिसंबर – 8800

यह भी पढ़ें

रेरा में रजिस्ट्रेशन बिना नहीं मिलेगा योजना का पट्टा, नगरीय विकास विभाग ने जारी किया सर्कुलर

मंडी में आवक पर नजर डाले तो नवंबर महीने के 16 दिनों में जितनी आवक हुई, उतनी दिसंबर माह के दौरान 23 दिन खुली मंडी में भी नहीं हुई। दिसंबर के 31 में से 23 दिनों के दौरान मंडी में 1 लाख 80 हजार 266 क्विंटल कृषि जिंसों की आवक हुई। मंडी व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष हस्तीमल डोसी ने बताया कि नवंबर माह के 16 दिनों में 3 लाख 4 हजार क्विंटल कृषि जिंसों की आवक हुई।

आवक कम हो रही तो बढ़ रहे इन जिंसों के भाव

वहीं, दूसरी तरफ मंडी में दिनों-दिन कम होती आवक के बीच मूंग, ग्वार सहित कृषि जिंसों के भावों में उछाल देखने को मिल रहा है। ताजा बात करें तो बुधवार को मंडी में मूंग के भाव 400 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज रहे। जहां 7700 रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाला मूंग 8100 रुपए प्रति क्विंटल तक बका। मूंग की उच्च क्वालिटी की कई ढेरियां 8300 रुपए तक भी बिकी।

Hindi News / Nagaur / Mandi News: कम होने लगी कृषि जिंसों की आवक, इस सीजन में पिछली बार से 68% सोंफ की कम हुई बुवाई

ट्रेंडिंग वीडियो