scriptराजसमंद सांसद ने की जनसुनवाई | Rajsamand MP held public hearing | Patrika News
नागौर

राजसमंद सांसद ने की जनसुनवाई

– क्षेत्र के राजोद, पुनास व निम्बड़ी चांदावतां में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीआमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का दिया आश्वासन, ग्रामीणों ने उठाई सडक़ व पानी की समस्याएं
कुचेरा(nagaur). राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने बुधवार को क्षेत्र के राजोद, पुनास व निम्बड़ी चांदावतां में जनसुनवाई की। सांसद ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों से रूबरू हुई और उनकी समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।

नागौरJul 07, 2021 / 11:05 pm

Ravindra Mishra

nagaur

MP Diya Kumari

राजोद ग्राम में सरपंच ओमप्रकाश डोडवाडिय़ा, पूर्व सरपंच नाथूराम बिश्रोई, पूर्वसरपंच भंवरसिंह राजोद, नेहरूराम बिश्रोई, हरीश बड़वाल सहित ग्रामीणों ने सांसद का स्वागत किया। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने राजोद में नहरी पानी की सुचारू जलापूर्ति के लिए उच्च जलाशय निर्माण, राजोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चार दिवारी ऊंचाईकरण, बोर्ड परीक्षा केन्द्र खुलवाने, पुनास फांटा राष्ट्रीय राजमार्ग 89 से राजोद होते हुए मोटूस तक मिसिंग लिंक सडक़ निर्माण की मांग की। सांसद ने विद्यालय की चारदीवारी निर्माण के लिए सांसद कोष से शीघ्र राशि जारी करने की घोषणा की। इसी प्रकार पुनास में ग्रामीमों ने बच्छवारी से पुनास सडक़ डामरीकरण, श्मशानभूमि के रास्ते का निर्माण की मांग की । इस अवसर पर भाजपा बुटाटी मण्डल अध्यक्ष पुखराज सेवदा, मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिंह बच्छवारी, पंचायत समिति सदस्य कैलाश कंवर, भगतव सिंह, आनन्द सिंह सहित ग्रामीणों ने सांसद का अभिनन्दन किया। सांसद ने स्थानीय विकास निधी से श्मशान भूमि के रास्ते पर सी सी ब्लॉक लगवाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना या राज्य स्तरीय योजनाओं से सडक़ों के निर्माण का आश्वासन दिया।
मंगल गीतों से स्वागत
ग्राम पंचायत निम्बड़ी चांदावता में सांसद दिया कुमारी, पूर्व सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, मेड़ता प्रधान सन्दीप चौधरी सहित जनप्रतिनिधि, डेगाना तहसीलदार व विकास अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सरपंच इंद्रा देवी भाम्बु व विद्यालय की बालिकाओं ने सिर पर कलश रखकर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सरपंच ने सांसद का शॉल ओढाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने निम्बड़ी चांदावतां से बुटाटी मार्ग को डामरीकरण सडक़ बनाने की मांग की। सांसद ने हर सम्भव प्रयास कर सडक़ बनवाने का आश्वासन दिया। बालिकाओं ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भ्रमण पथ बनाने की मांग की। इस मौके पर मुंडवा ब्लॉक सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी दिनेश भाम्बू, भंवर सिंह जिला महामंत्री, भेरुन्दा प्रधान जसवंत सिंह, डेगाना कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष सीताराम भाट, भाजपा बुटाटी मंडल अध्यक्ष पुखराज सेवदा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सडक़ों सहित अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। राजोद में जनसुनवाई के बाद सांसद ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।

Hindi News / Nagaur / राजसमंद सांसद ने की जनसुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो