scriptIndia-China Relations: अब LAC पर नहीं होगा गलवान जैसा बवाल, एस. जयशंकर ने कर दिया कमाल | India-China Relations Historic Agreement on LAC Patrolling,, S. Jaishankar did wonders | Patrika News
विदेश

India-China Relations: अब LAC पर नहीं होगा गलवान जैसा बवाल, एस. जयशंकर ने कर दिया कमाल

India-China Relations:भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पेट्रोलिंग के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स समिट में जाने से पहले उठाया गया है और इसे सीमा विवाद के समाधान के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

नई दिल्लीOct 22, 2024 / 12:47 pm

M I Zahir

LAC Jaishankar.

LAC Jaishankar.

India-China Relations: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सूझबूझ से भारत और चीन के बीच अब LAC पर गलवान जैसा टकराव अब नहीं होगा। एस. जयशंकर ने यह कमाल कर दिखाया है। भारत ( India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स समिट ( Brics summit) में जाने से पहले इस बड़ा कदम बताया जा रहा है। भारत और चीन ( China) के बीच एलएसी पर पेट्रोलिंग (Patrolling) के लिए सहमति होने से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझ सकता है और टकराव में भी कमी आ सकती है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारतीय और चीनी सैनिक मई 2020 में सीमा पर गतिरोध शुरू होने से पहले की तरह गश्त फिर से शुरू कर सकेंगे। इससे पहले आज, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि भारत और चीन हिमालय में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त व्यवस्था पर पहुंच गए हैं और इससे सैनिकों की वापसी और तनाव का समाधान हो सकता है।

एस. जयशंकर ने बताया कैसे बनी बात ?

विदेश मंत्री जयशंकर ने मीडिया हाउस वर्ल्ड समिट में कहा, “हम गश्त पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं और हम 2020 की स्थिति पर वापस आ गए हैं. इसके साथ ही हम कह सकते हैं कि चीन के साथ विघटन पूरा हो गया है। विवरण आने वाले समय में सामने आएंगे, ऐसे क्षेत्र हैं जहां 2020 के बाद अलग-अलग कारणों से उन्होंने हमें रोका, हमने उन्हें रोका। अब हम एक समझौते पर पहुंच गए हैं जिसके तहत गश्त की अनुमति होगी जैसा कि हम 2020 तक करते रहे थे।” विदेश मंत्री ने कहा कि एलएसी पर सफलता एक अच्छी घटना है जो “धैर्य और दृढ़ कूटनीति” के कारण हुई है।

‘जितना आसान दिख रहा है, उतना था नहीं’

जयशंकर ने कहा, “कई बार लोगों ने लगभग हार मान ली थी. हमने हमेशा कहा है कि एक तरफ हमें जवाबी तैनाती करनी थी और हम सितंबर 2020 से बातचीत कर रहे हैं। यह बहुत धैर्यपूर्ण प्रक्रिया रही है, हालांकि यह जितनी होनी चाहिए थी, उससे कहीं अधिक जटिल है।” उन्होंने कहा, “महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर हम किसी समझ पर पहुंच गए हैं तो मुझे लगता है कि इससे सीमा पर शांति और स्थिरता का आधार तैयार होगा, जो 2020 से पहले थी, यह एक बड़ी चिंता थी। अगर शांति और स्थिरता नहीं है तो द्विपक्षीय संबंधों के अन्य क्षेत्रों में कैसे सुधार हो सकता है?”

दोनों देशों के बीच 29 अगस्त को हुई थी बातचीत

भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की पिछली 29 अगस्त को बीजिंग में बैठक हुई थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एलएसी पर स्थिति पर खुलकर, रचनात्मक और दूरदर्शी विचारों का आदान-प्रदान किया, ताकि मतभेदों को कम किया जा सके और लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान निकाला जा सके।

एलएसी पर पेट्रोलिंग की पुनरारंभ

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारतीय और चीनी सैनिक मई 2020 से पहले की तरह गश्त फिर से शुरू कर सकेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी पुष्टि की कि भारत और चीन ने हिमालय में एलएसी पर गश्त व्यवस्था पर सहमति जताई है, जिससे सैनिकों की वापसी और तनाव कम करने में मदद मिलेगी।

भारत और चीन समझौते की प्रक्रिया

जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच इस समझौते तक पहुंचना एक धैर्यपूर्ण प्रक्रिया थी। उन्होंने बताया कि सीमा पर अलग-अलग कारणों से गतिरोध उत्पन्न हुआ था, लेकिन अब दोनों पक्षों ने गश्त की अनुमति देने पर सहमति बना ली है, जैसा कि 2020 में किया जाता था।

सीमा पर शांति और स्थिरता

जयशंकर ने यह भी बताया कि अगर सीमा पर शांति और स्थिरता होगी, तो इससे द्विपक्षीय संबंधों के अन्य क्षेत्रों में भी सुधार संभव होगा। उन्होंने कहा कि 2020 के बाद से बातचीत में कई बार मुश्किलें आईं, लेकिन अब इस समझौते से सीमा पर स्थिरता का एक आधार तैयार होगा।

भारत-चीन में हालिया बातचीत

बहरहाल भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की पिछली बैठक 29 अगस्त को बीजिंग में हुई थी। इस बैठक में दोनों पक्षों ने एलएसी पर स्थिति के बारे में खुलकर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिससे मतभेदों को कम करने और लंबित मुद्दों के समाधान में मदद मिलेगी। यह समझौता सीमा विवाद के सुलझाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में सहायक साबित हो सकता है।

Hindi News / world / India-China Relations: अब LAC पर नहीं होगा गलवान जैसा बवाल, एस. जयशंकर ने कर दिया कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो