सदर थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बलाया निवासी महेन्द्र शर्मा ने करीब दो-तीन महीने पहले लव मैरिज की थी, जिससे उसके परिजन नाराज चल रहे थे। शनिवार दोपहर में कुछ युवकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग -62 स्थित चिमरानी फांटा के पास महेन्द्र के बड़े भाई विजेन्द्र शर्मा को बस से उतारा तथा कैपर में अपहरण कर ले गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया।
मारपीट के बाद चाकू से काटी नाक
रास्ते में आरोपियों ने विजेन्द्र के साथ मारपीट की तथा चाकू से नाक पर कट लगा दिया, हालांकि गनीमत रही कि नाक शरीर से अलग नहीं हुई। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी विजेन्द्र को भेड़ गांव के पास सुनसान जगह पर उतारकर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित का खींवसर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया तथा इसके बाद उपचार के लिए थानाधिकारी खुद पीड़ित को लेकर जोधपुर गए।
आरोपियों का पीछा कर रही पुलिस
सदर थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देने के साथ सीसी टीवी कैमरों से आरोपियों के रूट का पता लगाकर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।