ट्रैक की 5.56 किमी लंबाई बढ़ाई
पहले ट्रायल ट्रैक गुढ़ासाल्ट से ठठाना मिठड़ी तक 58 किमी लंबाई में बनाना प्रस्तावित था। बाद में 5.56 किमी लंबाई में बवली गुढ़ा तक बढ़ा दिया है। अब कुल लंबाई 63.56 किमी है।धौलपुर के पत्थरों से बन रहा स्टेशन
जाब्दीनगर रेलवे स्टेशन का निर्माण धौलपुर के पत्थरों को कुशल कारीगर तराशकर तैयार कर रहे हैं। इस स्टेशन पर मारवाड़ के स्थापत्य कला की झलक देखने को मिलेगी। ट्रेक पर कुल चार स्टेशन गुढ़ासाल्ट, जाब्दीनगर, नावां, ठठाना मिठड़ी और एक विश्व स्तरीय आधुनिक लैब बनेगी।नए साल में यात्रियों के लिए गुड न्यूज, राजस्थान के 6 जिलों को मिलेगी सेमी हाई स्पीड रेलपथ की सौगात
इनका कहना है
निर्माण कार्य 2025 में पूरा होने की पूरी उम्मीद है। पहले फेज का काम पूरा होने के बाद दूसरे फेज काम अंतिम चरण में चल रहा है। चारों स्टेशनों का काम भी चालू है।-संदीप कुमार, इंजीनियर, ट्रायल ट्रैक