दरअसल, मूंडवा प्रधान गीता डांगा भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की पत्नी हैं। जो अपने पति के समर्थन में प्रचार कर रही हैं, जबकि वे आरएलपी की टिकट पर मुंडवा से प्रधान हैं। आरएलपी के महासचिव मनीष चौधरी ने डांगा को नोटिस जारी कर कहा कि क्यों न आप के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए? मनीष चौधरी ने बताया कि नोटिस का जवाब नहीं देने पर पार्टी प्रमुख
हनुमान बेनीवाल से चर्चा कर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
बता दें कि गीता डांगा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुकी हैं। गीता डांगा के साथ उनके पति रेवंत राम डांगा और सरपंच जगदीश बिड़ियासर ने भी जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इस दौरान नागौर की पूर्व सांसद और भाजपा की नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा भी मौजूद रहीं।
13 नवंबर को होगा मतदान
राजस्थान की रामगढ़, दौसा, झुंझनूं, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर और देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न कराने के लिए 8928 मतदानकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। निगरानी के लिए कुल 313 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। वहीं, सुरक्षा बंदोबस्त के लिए सीएपीएफ, आरएसी, राजस्थान पुलिस और होमगार्ड के 9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।