नागौर शहर में दोपहर करीब तीन बजे रिमझिम से शुरू हुआ बारिश का दौर शाम साढ़े छह बजे तक रुक-रुककर जारी रहा। शाम साढ़े पांच बजे करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर की सडक़ों पर पानी भर गया। शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई, वहीं बारिश का इंतजार कर रहे लोगों व बच्चों में नहाने का लुत्फ उठाया।
नागौर शहर के पुराना तेलीवाड़ा में गुरुवार को हुई तेज बरसात की वजह से एक पुराना मकान धराशायी हो गया। मोहल्ले के अरविंद भाटी ने बताया कि जर्जर मकान को लेकर नगर परिषद अधिकारियों को बार-बार सूचित करने के बावजूद उन्होंने कोई उचित कदम नहीं उठाया। गुरुवार को बारिश के दौरान जर्जर मकान ढह गया, गनीमत रही कि बड़ी जनहानि नहीं हुई। मकान ढहने से कुछ समय पहले ही 10-15 बच्चे खेल रहे थे।
तरनाऊ. गुरुवार को हुई तेज बारिश से तरनाऊ सहित आसपास के गांवोंं में अच्छी बारिश होने खेतों में पानी भर गया। कई खेतों ने तालाब का रूप ले लिया। तेज व मूसलाधार बारिश से नाडी-तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। क्षेत्र के गांवों में किसानों को बारिश की उम्मीद कई दिनों से थी, गुरुवार का दिन किसानों के लिए बारिश की अच्छी सौगात लेकर आया।