scriptVideo : नागौर सहित जायल, खींवसर व मूण्डवा में बारिश, खेतों में भरा पानी | Rain in Jail, Khinvsar and Mundwa including Nagaur | Patrika News
नागौर

Video : नागौर सहित जायल, खींवसर व मूण्डवा में बारिश, खेतों में भरा पानी

खरीफ फसलों को मिला जीवनदान, किसानों के चेहरे खिले

नागौरSep 02, 2021 / 10:05 pm

shyam choudhary

Rain in Jail, Khinvsar and Mundwa including Nagaur

Rain in Jail, Khinvsar and Mundwa including Nagaur

नागौर. अच्छी बारिश की बाट जो रहे नागौर जिले के किसानों को पिछले तीन दिन से हो रही बारिश ने राहत दी है। हालांकि मंगलवार व बुधवार को नागौर, खींवसर, जायल व मूण्डवा तहसीलों में अच्छी बारिश नहीं हुई, लेकिन गुरुवार को इन तहसीलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने से पानी के अभाव में झुलस रही खरीफ की फसलों को जीवनदान मिल गया। वहीं पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। गत 30 सितम्बर को जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं गुरुवार को दिन का तापमान गिरकर 31 डिग्री पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।
गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित जायल, खींवसर व मूण्डवा तहसील क्षेत्र के गांवों में अच्छी बारिश हुई। जायल में गुरुवार को सुबह 8 से शाम तक 40 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं रियां बड़ी में 10 एमएम, खींवसर में 15 एमएम, लाडनूं में 14 एमएम, डीडवाना में 9 एमएम सहित नागौर व मूण्डवा में भी कई जगह अच्छी बारिश हुई।
शहर में सडक़ों पर भरा पानी
नागौर शहर में दोपहर करीब तीन बजे रिमझिम से शुरू हुआ बारिश का दौर शाम साढ़े छह बजे तक रुक-रुककर जारी रहा। शाम साढ़े पांच बजे करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर की सडक़ों पर पानी भर गया। शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई, वहीं बारिश का इंतजार कर रहे लोगों व बच्चों में नहाने का लुत्फ उठाया।
तेलीवाड़ा में गिरा मकान, हादसा टला
नागौर शहर के पुराना तेलीवाड़ा में गुरुवार को हुई तेज बरसात की वजह से एक पुराना मकान धराशायी हो गया। मोहल्ले के अरविंद भाटी ने बताया कि जर्जर मकान को लेकर नगर परिषद अधिकारियों को बार-बार सूचित करने के बावजूद उन्होंने कोई उचित कदम नहीं उठाया। गुरुवार को बारिश के दौरान जर्जर मकान ढह गया, गनीमत रही कि बड़ी जनहानि नहीं हुई। मकान ढहने से कुछ समय पहले ही 10-15 बच्चे खेल रहे थे।
तरनाऊ व आसपास के गांवों के खेतों में भरा पानी
तरनाऊ. गुरुवार को हुई तेज बारिश से तरनाऊ सहित आसपास के गांवोंं में अच्छी बारिश होने खेतों में पानी भर गया। कई खेतों ने तालाब का रूप ले लिया। तेज व मूसलाधार बारिश से नाडी-तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। क्षेत्र के गांवों में किसानों को बारिश की उम्मीद कई दिनों से थी, गुरुवार का दिन किसानों के लिए बारिश की अच्छी सौगात लेकर आया।

Hindi News / Nagaur / Video : नागौर सहित जायल, खींवसर व मूण्डवा में बारिश, खेतों में भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो