scriptऑन ड्यूटी 2 कोच अटेंडेंट महिला यात्री के सामने करने लगे अश्लील बातें, वीडियो भी दिखाई, TTE को देखकर भागे | On duty, 2 coach attendants started talking obscenely in front of a female passenger, also showed the video, ran away after seeing the TTE | Patrika News
नागौर

ऑन ड्यूटी 2 कोच अटेंडेंट महिला यात्री के सामने करने लगे अश्लील बातें, वीडियो भी दिखाई, TTE को देखकर भागे

बैठे दो कोच अटेंडेंट उसके सामने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहे थे और मोबाइल की स्क्रीन उसके सामने कर उसे भी दिखा रहे थे। अश्लील बातें भी कर रहे थे। उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने।

नागौरSep 25, 2024 / 02:27 pm

Santosh Trivedi

ट्रेन के एसी कोच में महिला यात्री को अश्लील वीडियो दिखाने और देखने के आरोप में जीआरपी ने ऑन ड्यूटी दो कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी थानाधिकारी लादूराम ने बताया कि 22 सितंबर को एक महिला यात्री ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर -दिल्ली- सराय रोहिल्ला ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी। इस दौरान वहां बैठे दो कोच अटेंडेंट उसके सामने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहे थे और मोबाइल की स्क्रीन उसके सामने कर उसे भी दिखा रहे थे। अश्लील बातें भी कर रहे थे। उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने। बाद में वह चिल्लाई और रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत की और TTE वहां पहुंचा तो दोनों वहां से भाग गए। टीटीई से दोनों के बारे में पता करने पर उनके नाम राकेश तथा विक्रम बताए गए।
यह भी पढ़ें

मिशन रफ्तार : ऑटो व्हिसलिंग पर खरा उतरा ‘कवच’, रेल मंत्री ने किया निरीक्षण

जीआरपी ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर नामजद आरोपी नागौर जिले के रेन कस्बे के निवासी राकेश कामड़ (26) पुत्र कैलाश कामड़ व पाली जिले के लानेरा गांव निवासी विक्रम सरगरा (22) पुत्र गोकुल राम को गिरतार कर मोबाइल जब्त किया है। दोनों सफाई ठेेकेदार के कर्मचारी है।

Hindi News / Nagaur / ऑन ड्यूटी 2 कोच अटेंडेंट महिला यात्री के सामने करने लगे अश्लील बातें, वीडियो भी दिखाई, TTE को देखकर भागे

ट्रेंडिंग वीडियो