कलक्टर ने कहा कि सभी विकास अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि उनकी पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाले सभी राजस्व गांव में मनरेगा के कार्य प्रारंभ हो जाए और प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक कार्य मनरेगा के तहत होना चाहिए, जिसे लोगों को रोजगार मिल सके। सरकार की भी मंशा है कि आमजन को रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले की विभिन्न पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे मनरेगा के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करें तथा श्रमिकों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करें कि उन्हें कार्यस्थल पर दी जाने वाली सभी सुविधाएं मिल रही हैं व मनेरगा श्रमिक को समय पर भुगतान हो, यह भी सुनिश्चित करें।
बीडीओ करेंगे विकास कार्यों का निरीक्षण
कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी पंचायत समिति क्षेत्र में सांसद व विधायक कोष से जो विकास कार्य हो रहे हैं उन सभी कार्यों की वस्तुस्थिति संबंधित सांसद व विधायक को अवगत कराते रहें। साथ ही सभी कार्य निश्चित समय में हो जाएं। इसके लिए विकास अधिकारी सप्ताह में एक दिन अपने क्षेत्र में सांसद व विधायक कोष से होने वाले कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इन कार्यों के साथ ही अन्य कार्यों की यूसी व सीसी प्रमाण पत्र भी तत्काल जिला परिषद को भेजेंगे।