scriptNagaur patrika…अहंकार-अत्याचार का मूल्य चुकाना पड़ता है | NagaOne has to pay the price for arrogance and tyranny | Patrika News
नागौर

Nagaur patrika…अहंकार-अत्याचार का मूल्य चुकाना पड़ता है

-अमरपुरा संस्थान परिसर में चल रही भागवत कथा में समझाई भगवान कृष्ण के प्रसंगों की महत्तानागौर. अमरपुरा संस्थान परिसर में चल रहे भागवत कथा के संदर्भ में प्रवचन करते हुए संत गोवर्धनदास महाराज ने कृष्ण व बलराम का मथुरा आगमन एवं कंस वध का विवेचन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण का लाभ प्रदान करते […]

नागौरDec 03, 2024 / 10:03 pm

Sharad Shukla

-अमरपुरा संस्थान परिसर में चल रही भागवत कथा में समझाई भगवान कृष्ण के प्रसंगों की महत्ता
नागौर. अमरपुरा संस्थान परिसर में चल रहे भागवत कथा के संदर्भ में प्रवचन करते हुए संत गोवर्धनदास महाराज ने कृष्ण व बलराम का मथुरा आगमन एवं कंस वध का विवेचन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण का लाभ प्रदान करते हुए कहा कि अहंकार व अत्याचार से युक्त प्राणी को अपने जीवन में कभी न कभी उसका मूल्य चुकाना ही पड़ता है। दुर्जन दमन व सज्जन शक्ति के संरक्षण व संवर्धन के लिए ही भगवान के अनेक अवतार हुए हैं, लेकिन भगवान ने अपने विभिन्न अवतारों के माध्यम से भारतीय जनमानस की सज्जन शक्ति का भी जागरण किया। आज के समय में सज्जन चिंता जरूर करते हैं, मगर न समस्या के समाधान के लिए ही उन्हें स्वयं को ही खड़ा होना पड़ेगा।
जागरण आज
अमरपुरा संस्थान परिसर में बुधवार को जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में नरेश माली, जबराराम माली, खुशाल माली, राजेश माली, छगन माली, हर्ष माली, रमेश माली, प्रेम माली, जगदीश सैनी, रामकुमार मालू, पूनम माली, शोभा माली, खुशबू माली, पिंकी गहलोत, सीता माली, कृष्णा माली, गोविंद माली, दिनेश माली, रवि माली, प्रकाश माली, पूनम माली आदि भजनों की प्रस्तुतियां करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत रहेंगे। इस दौरान स्मारक, देव मंदिर दर्शन, आरती आदि होगी। अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत करेंगे। जोधपुर से जनसेवा समिति के तत्वावधान में पहली बार ध्वजा वाहन रैली के साथ कार्यकर्ताओं का आगमन होगा।

Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…अहंकार-अत्याचार का मूल्य चुकाना पड़ता है

ट्रेंडिंग वीडियो