scriptVideo : मूण्डवा में 31 में से 17 तथा लाडनूं में 34 में से 19 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच | Mundwa : Women sarpanches in 17 out of 31 gram panchayats | Patrika News
नागौर

Video : मूण्डवा में 31 में से 17 तथा लाडनूं में 34 में से 19 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच

हॉट सीट बलाया से दिग्गज हारे, जेल में बैठे पुखराज की पत्नी पप्पुड़ी जीती, खजवाना व जनाणा में निवर्तमान सरपंच हारे, कई जगह हुआ उलटफेर

नागौरJan 23, 2020 / 11:59 am

shyam choudhary

Mundwa

Mundwa : Women sarpanches in 17 out of 31 gram panchayats

नागौर. मूण्डवा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में बुधवार को हुए सरपंचों के चुनाव में देर रात तक जो परिणाम सामने आए, वे चौंकाने वाले रहे। मूण्डवा पंचायत समिति की सबसे हॉट सीट रही बलाया ग्राम पंचायत से सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम काला व मुंदियाड़ के पूर्व सरपंच रेवंतराम डांगा चुनाव हार गए, जबकि जेल में सजा काट रहे पुखराज काला की पत्नी पप्पुड़ी ने 1564 वोट लेकर 141 मतों से चुनाव जीत लिया। यहां दूसरे स्थान पर रेवंतराम डांगा रहे, जिन्होंने 1423 वोट लिए। जबकि निवर्तमान सरपंच अर्जुनराम तीसरे स्थान पर रहे।
मूण्डवा पंचायत समिति की खजवाना ग्राम पंचायत से निवर्तमान सरपंच मीना जाखड़ चुनाव हार गई, जबकि पूर्व सरपंच मूलाराम लोमरोड़ की पत्नी सीपू देवी ने 416 मतों से चुनाव जीत लिया। इसी प्रकार जनाणा से निवर्तमान सरपंच आईदानराम चुनाव हार गए, जबकि गीता लालरिया 264 वोटों से चुनाव जीती।
पंचायतीराज संस्थाओं में सरकार ने जहां महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है, वहीं हाल ही हुए चुनावों में सरपंच बनने वाली महिलाओं की संख्या आरक्षण से अधिक रही हैं। मूण्डवा पंचायत समिति की कुल 31 ग्राम पंचायतों में से 17 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच बनी है, वहीं लाडनूं की बात करें तो 34 ग्राम पंचायतों में से 19 पर महिलाओं ने कब्जा जमाया है। दोनों ही पंचायत समितियों में देखें तो महिला सरपंचों का आंकड़ा 50 प्रतिशत पार कर चुका है।
मूण्डवा पंचायत समिति ज्यादा जागरूक
मतदान के लिहाज से देखें तो जिले की अन्य पंचायत समितियों की तुलना में मूण्डवा पंचायत समिति के मतदाता ज्यादा जागरूक नजर आए। 17 जनवरी को हुए प्रथम चरण के चुनाव में जहां मूण्डवा पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों का प्रतिशत अन्य पंचायत समितियों की तुलना में काफी ज्यादा रहा, वहीं बुधवार को हुए द्वितीय चरण के मतदान में भी मूण्डवा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत लाडनूं पंचायत समिति की तुलना में करीब 10 प्रतिशत अधिक रहा।
मूण्डवा पंचायत समिति – प्रथम चरण
ग्राम पंचायत – सरपंच जीते – जीत का अंतर
रूपाथल – श्यामसुंदर बिडियासर – 163
गेलोली – चमन बानो – 9
लूणसरा – महिपाल फरड़ौदा – 980
बोड़वा – पांचाराम – 440
डिडिया कलां – नाथी देवी – 645
अड़वड़ – सीताराम – 490
रोल – मनफूलसिंह डिडेल – 25
मूण्डवा पंचायत समिति – द्वितीय चरण
माणकपुर – त्रिभुवनसिंह राजपुरोहित – 301
जनाणा – गीता लालरिया – 264
खजवाना – सिपुड़ी देवी – 416
संखवास – रामभरोसी – 126
ग्वालू – रेखा ग्वाला – 17
मुंदियाड़ – रामअवतार बावरी – 251
फिड़ौद – बिन्दू जाखड़ – 43
ईनाणा – रूपाराम – 274
कड़लू – लालाराम – 479
बलाया – पप्पुड़ी – 141
खरनाल – शिवकरण धौलिया – 655
शीलगांव – नारायणराम – 982
हिलौड़ी – पप्पूराम फिड़ौदा – 835
रूण – इंदिरा देवी – 203
बू-नरावता – संतू देवी – 456
पालड़ी जोधा – जगदीश खोजा – 1105
थिरोद – पूनम देवी – 79
गोठड़ा – पूजा – 37
झुझण्डा – पूनम देवी – 12
भदोरा – सरला – 255
गाजू – गीता देवी – 29
निम्बड़ी चांदावता – इंद्रा देवी – 276
सैनणी – शोभादेवी – 574
असावरी – मांगीलाल – 371

Hindi News / Nagaur / Video : मूण्डवा में 31 में से 17 तथा लाडनूं में 34 में से 19 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच

ट्रेंडिंग वीडियो