अब केवल 1452 किसान बचे
नागौर जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद केन्द्रों के मार्फत मूंग बेचने के लिए कुल 22042 किसानों का पंजीकरण हुआ था। इनमें से अब तक 21107 किसान मूंग बेच चुके हैं। 14743 किसानों को मूंग का भुगतान कर दिया गया है। अब तक दो अरब 76 करोड़ 16 लाख 62 हजार 416 की मूंग खरीद राशि का भुगतान हो चुका है। इसी तरह से डीडवाना-कुचामन जिले में केवल 517 किसान मूंग बेचने के लिए बचे हैं। डीडवाना-कुचामन जिले में अब तक एक अरब 78 करोड़ 51 लाख 92 हजार 666 रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। जिले में कुल 10866 किसानों का मूंग बेचने के लिए पंजीकरण किया था, और 10349 से मूंग खरीद की जा चुकी है। इसमें से 8612 किसानों को भुगतान मिल चुका है।
मूंग खरीद की क्षमता बढ़नी चाहिए
मूंग खरीद की क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए। सरकार की ओर से अभी तक केवल कुल उत्पादन का 25 प्रतिशत ही माल खरीदा जाता है। इसे शतप्रतिशत करना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
सुगनाराम, किसान, ग्राम कालड़ी सरकार को केवल मूंग ही नहीं, सभी फसलों को एमएसपी के दायरे में लाना चाहिए। खरीद भी कुल उत्पादन की होनी चाहिए। इससे न केवल किसानों की स्थिति बेहतर होगी, बल्कि खेती करने के लिए दिलचस्पी भी बढ़ेगी।
कैलाश, किसान, ग्राम सांडिला मूंग बेचान करने की तिथि चार फरवरी तक बढ़ा दी गई है। हालांकि नागौर एवं डीडवाना-कुचाम जिले में लगभग पूरे किसानों से मूंग खरीद की जा चुकी है। कुछ बचे हैं तो इनकी मूंग खरीद भी कर ली जाएगी।
गंगाराम गोदारा, उपरजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, नागौर