मिली जानकारी के अनुसार पांचौड़ी थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली किशोरी से रेप किया गया। करीब सात महीने पहले किशोरी घर पर अकेली थी तो रिश्ते में दूर का भाई लगने वाले युवक ने उसके साथ रेप किया और किसी को बताने पर मारने की धमकी देकर डराया। पीड़िता ने डर के मारे किसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी। करीब पांच-छह महीने तक मां को भी पता नहीं चला कि बेटी के साथ क्या हुआ जो वह गुमसुम रहने लगी।
कुछ दिन पहले बेटी के पेट दर्द हुआ तो उसे मेडिकल से लाकर दवा दे दी गई। दर्द सही हो गया। तीन दिन पहले फिर से दर्द हुआ तो इस बार उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच की तो वह गर्भवती निकली और तुरंत उसका ऑपरेशन भी करना पड़ा। पता चला कि करीब सात महीने का नवजात था जिसकी मौत हो चुकी थी। परिवार ने बेटी से पूरी बातचीत की तो पता चला कि दूर के रिश्ते के भाई ने ये सब किया है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पोक्सो केस में मुकदमा दर्ज किया है।