scriptहर व्यक्ति को कोरोना से बचाएं, जरूरतमंदों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: मलिक | DC Aarushi Malik took a meeting of officials in Nagaur | Patrika News
नागौर

हर व्यक्ति को कोरोना से बचाएं, जरूरतमंदों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: मलिक

संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने ली अधिकारियों की बैठक

नागौरJul 16, 2020 / 09:45 pm

shyam choudhary

हर व्यक्ति को कोरोना से बचाएं, जरूरतमंदों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: मलिक

DC Aarushi Malik took a meeting of officials in Nagaur

नागौर. अजमेर संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक ली। उन्होंने कोविड-19 मैनेजमेंट के साथ-साथ जिले में संचालित केन्द्र व राज्य की विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मलिक ने कहा के नागौर में कोविड-19 मैनेजमेंट ठीक है, इसे बेहत्तर बनाने के लिए रैण्मडली सैम्पल लेने और जिला मुख्यालय पर स्थापित की गई आरटी-पीसीआर लेब में दो और मशीन लगाकर सैम्पल जांच की क्षमता जल्द से जल्द बढ़ाई जाए। बैठक के बाद संभागीय आयुक्त मलिक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर गांवों में राजस्व संबंधी मामलों में विशेषकर नामांतरण, तरमीम, सीमाज्ञान और रास्ते संबंधी विवादों का निस्तारण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में जहां भी जीरो मोबिलिटी लागू की गई है, वहां गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त होम क्वॉरंटीन की गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
संभागीय आयुक्त ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को गति देने, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत चिकित्सा संस्थानों पर निर्धारित संख्या में दवाईयों की उपलब्धता और निशुल्क जांच योजना के तहत निर्धारित जांच की सुविधा रखने, निरोगी राजस्थान अभियान के सभी पहलूओं पर सफलतापूर्वक काम करने के निर्देश दिए ताकि इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा रखी गईसंकल्पना साकार हो सके।
जिले में विद्युत वितरण और सप्लाई संबंधी सुविधाओं की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि कृषि कनेक्शन के लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने मूंडवा व लाडनूं नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली निकटवर्ती ढाणियों में विद्युत कनेक्शन देकर सप्लाई सुविधा मुहैया करवाने के लिए कार्ययोजना बनाकर उसे अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए।
बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. मलिक और जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने जिले में पेयजल सुविधाओं का विस्तार करने के साथ-साथ लिफट परियोजना के प्रथम व द्वितीय चरण की प्र्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की। उन्होंने उप निदेशक कृषि विस्तार से टिड्डी नियंत्रण, जिला रसद अधिकारी से गेहूं वितरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से पेंशन व पालनहार योजना तथा खनिज अभियंता से डीएफएफटी के तहत हुए कार्यों के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप, नागौर पेयजल लिफट परियोजना के मुख्य अभियंता राकेश लोहाडिय़ा, अधीक्षण अभियंता अजय शर्मा, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता आरबी. सिंह, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता भंवराराम चैधरी, सहायक श्रम आयुक्त गजेन्द्रसिंह शेखावत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Nagaur / हर व्यक्ति को कोरोना से बचाएं, जरूरतमंदों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: मलिक

ट्रेंडिंग वीडियो