scriptखींवसर में बनेगी 30 करोड़ की लागत से क्रिकेट एकेडमी | Patrika News
नागौर

खींवसर में बनेगी 30 करोड़ की लागत से क्रिकेट एकेडमी

नागौर जिले के खींवसर कस्बे में क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने के लिए करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से क्रिकेट एकेडमी बनेगी। एकेडमी में खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेगी। वहीं विदेशी कोच खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देंगे।

नागौरSep 24, 2024 / 04:34 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

बैरावास रोड पर एकेडमी के लिए तय की गई 40 बीघा जमीन।

– 40 बीघा भूमि पर विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, खिलाडिय़ों को मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

– आरसीए के कार्यकारी अध्यक्ष धनन्जयसिंह खींवसर करवाएंगे निर्माण

नागौर जिले के खींवसर कस्बे में क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने के लिए करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से क्रिकेट एकेडमी बनेगी। एकेडमी में खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेगी। वहीं विदेशी कोच खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देंगे। खास बात यह कि इस एकेडमी में सभी को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। एकेडमी का निर्माण आरसीए के कार्यकारी अध्यक्ष धनन्जयसिंह खींवसर करवाएंगे। खींवसर के बैरावास रोड पर करीब 40 बीघा भूमि पर बनने वाली इस एकेडमी की प्रारम्भिक तैयारियां शुरू हो गई। खींवसर की क्रिकेट अकादमी को उच्च स्तरीय मानकों जैसे घास, पिच के लिए मेट तथा प्रेक्टिस के लिए नेट सहित पूर्ण सुविधा युक्त बनाकर खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय सुविधा देने का कार्य किया जाएगा। एकेडमी निर्माण में रणजी खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन भी लिया जाएगा।
मिलेगा अन्तरराष्ट्रीयमापदण्डों का प्रशिक्षण

खींवसर में अन्तरराष्ट्रीय स्तर की स्टेट ऑफ आर्ट क्रिकेट एकेडमी का निर्माण होगा। 30 करोड़ की लागत से यह क्रिकेट एकेडमी होगी जिसमें युवा क्रिकेटरों को अन्तरराष्ट्रीयमापदण्डों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि यह राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। इस अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में क्लब हाउस, कोच के रहवास, रणजी ट्राॅफी की तर्ज पर क्रिकेट ग्राउण्ड, प्रेक्टिसग्राउण्ड पिच व जिम, योगा सेन्टर, जॉगिंग ट्रेक सहित कई सुविधाएं उपलब्ध होगी।
कर लिया भूमि चयन

क्रिकेट अकादमी के निर्माण को लेकर खींवसर के बैरावास रोड स्थित भूमि का चयन कर लिया गया। यहां शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा। धनन्जयसिंह खींवसर की केमीमेन पब्लिक लिमिटेड कम्पनी के सीएसआर फण्ड से एकेडमी की समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
विदेशी कोच देंगे प्रशिक्षण

एकेडमी के बनने के बाद यहां विदेशी कोच क्रिकेट खिलाडिय़ों को तराशकर उन्हें अन्तरराष्ट्रीय पहचान दिलवाएंगे। इसके लिए कोच के चयन की प्रक्रिया भी युद्ध स्तर पर चल रही। अनेक क्रिकेट खिलाड़ी हुनर होने के बाद भी पर्याप्त सुविधाओं के अभाव एवं आर्थिक कमजोरी के चलते आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। अब इस एकेडमी में नि:शुल्क प्रवेश मिलने से यहां के खिलाड़ी क्रिकेट के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी धाक जमाएंगे।
विश्व स्तरीय सुविधा देने का प्रयास

मेरा शुरू से खेल के प्रति लगाव रहा। मैने राष्ट्रीय स्तर पर स्क्वैश टीम की कप्तानी भी की तथा खिलाडिय़ों को जोडऩे पर ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करके आगे बढाने के पूर्व की तरह सार्थक सफल प्रयास किए जाएंगे। आगामी दिनों में क्रिकेट खिलाडिय़ों को निखारने के लिए बैरावास रोड पर करीब 40 बीघा भूमि पर 30 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट एकेडमी का निर्माण किया जाएगा। जिसमें सभी खिलाडिय़ों को नि:शुल्क प्रवेश दिलाने के साथ उन्हें देशी-विदेशी कोच प्रशिक्षण देंगे।
-धनन्जयसिंह खींवसर, कार्यकारी अध्यक्ष आरसीए

Hindi News / Nagaur / खींवसर में बनेगी 30 करोड़ की लागत से क्रिकेट एकेडमी

ट्रेंडिंग वीडियो