scriptराजस्थान के इस शहर में 7 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ आरओबी का निर्माण, शहरवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी तो कलक्टर ने लिखा प्रमुख शासन सचिव को पत्र | Construction of ROB is not complete even after 7 years in this city of Rajasthan, when the city dwellers warned of agitation, the collector wrote a letter to the Principal Secretary | Patrika News
नागौर

राजस्थान के इस शहर में 7 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ आरओबी का निर्माण, शहरवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी तो कलक्टर ने लिखा प्रमुख शासन सचिव को पत्र

शहर के बीकानेर रेलवे फाटक (सी-61) पर 7 साल बाद भी आरओबी का काम पूरा नहीं होने से शहरवासियों में उपजे आक्रोश को देखते हुए जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है।

नागौरSep 11, 2024 / 04:32 pm

shyam choudhary

ROB Meeting

आरओबी निर्माण समय पर पूरा करवाने व फाटक खुलवाने को लेकर शहरवासी हुए एकत्र

नागौर. शहर के बीकानेर रेलवे फाटक (सी-61) पर 7 साल बाद भी आरओबी का काम पूरा नहीं होने से शहरवासियों में उपजे आक्रोश को देखते हुए जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है। कलक्टर ने पत्र के माध्यम से प्रमुख शासन सचिव को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि इससे परेशान शहरवासी 17 सितम्बर को नागौर बंद करने का आह्वान कर चुके हैं। कलक्टर ने बताया कि पिछले दो दिनों से शहरवासी, दुकानदार एवं अन्य नागरिक इस आरओबी को शीघ्र पूर्ण कराने एवं अण्डर पास बनवाने की मांग को लेकर जनाक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नागौर शहर ऑल संगठन समाज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 17 सितम्बर के आंदोलन को सफल बनाने व अधिक से अधिक लोगों को जुटाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
ROB LC61
अधूरा पड़ा बीकानेर रेलवे फाटक पर आरओबी का काम 
दूसरा ठेकेदार भी पहले जैसा निकला

कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख शासन सचिव को लिखे पत्र में बताया कि नागौर-बीकानेर हाइवे पर रेलवे समपार सख्या-61 पर सा.नि.वि.एन.एच. की ओर से ई.सी.सी. मोड पर रेलवे ओवरब्रिज के लिए वर्ष 2016 में राशि 25.74 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर ठेका दिया तथा संवेदक ने सितम्बर 2017 में काम शुरू किया था। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की तिथि 14 दिसम्बर 2018 तक थी। इस आरओबी का निर्माण शुरू से ही धीमी गति से होकर आज भी सात वर्ष बाद अधूरा है। सा.नि.वि.एन.एच. खण्ड नागौर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रथम संवेदक ने 5 वर्ष 8 माह बाद 64 प्रतिशत कार्य किया। इसके बाद विभाग ने अनुबंध निरस्त कर शेष कार्य के लिए 9.51 करोड़ का नया टेण्डर किया। जिसके बाद द्वितीय संवेदक ने निर्माण कार्य 26 सितम्बर 2023 को शुरू किया तथा 27 जून 2024 को 9 माह में काम पूरा करना था। लेकिन द्वितीय संवेदक की ओर से भी प्रथम संवेदक की तरह ही प्रोजेक्ट कार्य को अत्यधिक धीमी गति से किया जा रहा है।
ROB Bikaner fatak
रेलवे पटरियों पर सवा महीना पहले चढ़ाए थे स्टील के गर्डर, अब तक प्लेटें नहीं रख पाया ठेकेदार

पत्रिका की खबरों का दिया हवाला

कलक्टर ने अपने पत्र में राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबरों के तत्यों को समाहित करते हुए समाचारों की कटिंग भी प्रमुख शासन सचिव को भेजी है। पत्रिका ने समाचार प्रकाशित कर बताया था कि फाटक के पार करीब दस समाज के मोक्ष धाम है। कलक्टर ने इस बात को अपने पत्र में अंकित करते हुए बताया कि सभी का रास्ता ओवरब्रिज से होकर जाता है। इसी प्रकार कलक्टर ने बताया कि ओवरब्रिज से नागौर शहर की करीब एक लाख आबादी का आवागमन आरओबी के अधूरा होने से बाधित हो रहा है। नागौर शहर के लोगों का कृषि मण्डी, मुख्य जिला अस्पताल, कृषि कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, राजकीय स्वामी विवेकान्नद मॉडल स्कूल एवं रीको एरिया (नया एवं पुराना) के आवागमन का एकमात्र सीधा रास्ता इसी आरओबी से होकर जाता है।
ROB C-61
आरओबी के बीच में आने वाली होटल की बॉलकनी को अब तक नहीं हटाया गया है।
ठेकेदार को नोटिस दिया है

आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए हमने ठेकेदार को नोटिस दिया है। समय बढ़ाना है या पैनल्टी लगानी है, इसका निर्णय ऊपर से तय होगा।
– दीपक परिहार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी एनएच, नागौर

प्रयास कर रहे हैं

आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने को लेकर मैंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है। साथ ही एनएच के एक्सईएन को भी बुलाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पटरियों के ऊपर रखे गए गर्डर के टेक्नीकल इश्यू की वजह से काम में देरी हो रही है। रेलवे की इंजीनियर की ओर से ओके होने के बाद आगे का काम शुरू करेंगे। इसके साथ फाटक खोलने की मांग को देखते हुए हमने रेलवे के अधिकारियों को बोला है। प्रयास कर रहे हैं कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो।
– अरुण कुमार पुरोहित, जिला कलक्टर, नागौर

Hindi News / Nagaur / राजस्थान के इस शहर में 7 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ आरओबी का निर्माण, शहरवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी तो कलक्टर ने लिखा प्रमुख शासन सचिव को पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो