मुख्यमंत्री ने मौलासर पहुंचने पर सबसे पहले महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में पूछा। एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला मोहनी देवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से जीवन तो कट रहा है। आपकी ‘नीत साफ तो सब साफ है।’
नागौर•May 29, 2023 / 12:34 pm•
Akshita Deora
मुख्यमंत्री ने मौलासर पहुंचने पर सबसे पहले महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में पूछा। एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला मोहनी देवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से जीवन तो कट रहा है। आपकी ‘नीत साफ तो सब साफ है।’ मोहनी देवी ने कहा कि उसके पांच बेटियां हैं, लेकिन बेटा नहीं है। इस पर गहलोत ने कहा कि ‘मैं हूं आपका बेटा’। एक लाभार्थी ने कहा कि बिजली बिल कम होने से राहत मिलेगी। इसके बाद गहलोत ने लाभार्थियों को महंगाई से राहत देने वाले मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपते हुए अन्य योजनाओं के लाभ लेने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के चैक सौंपे।
ऐ तो नोट बदळबा को काम करे – डोटासरा: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने नरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, आरटीई, आरटीआई जैसी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने योजनाएं बनाने का काम किया है और ऐ (भाजपा) तो नोट बदळबा को काम करे। डोटासरा ने कहा कि इनके पूरे राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा में जितने लोग एकत्र नहीं हुए, उससे ज्यादा तो मेरे चेतन ने यहां कर दिए। सम्मेलन में ओपीएस की टोपी लगाकर बैठै कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा आ गई तो आ टोपी उतार देला। उन्होंने गहलोत को 75 साल का जवान बताते हुए कहा कि हमसे ज्यादा ऊर्जा से काम कर रहे हैं, अभी काहे का रिटायरमेंट। डोटासरा ने राजेन्द्र राठौड़ का नाम लेकर कहा कि कान्या मान्या कुर्रर्र सूं वोट कोनी मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री के लिए आपस में लड़ रहे हैं। सम्मेलन को राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने भी संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं को गिनाया।
Hindi News / Nagaur / सीएम गहलोत ने एक महिला से क्यों कहा कि मैं हूं आपका बेटा