scriptसीएम गहलोत ने एक महिला से क्यों कहा कि मैं हूं आपका बेटा | CM Ashok Gehlot In Mehngai Rahat Camp Nagaur Meet Mohini Devi | Patrika News
नागौर

सीएम गहलोत ने एक महिला से क्यों कहा कि मैं हूं आपका बेटा

मुख्यमंत्री ने मौलासर पहुंचने पर सबसे पहले महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में पूछा। एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला मोहनी देवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से जीवन तो कट रहा है। आपकी ‘नीत साफ तो सब साफ है।’

नागौरMay 29, 2023 / 12:34 pm

Akshita Deora

mohini_devi.jpg

मुख्यमंत्री ने मौलासर पहुंचने पर सबसे पहले महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में पूछा। एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला मोहनी देवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से जीवन तो कट रहा है। आपकी ‘नीत साफ तो सब साफ है।’ मोहनी देवी ने कहा कि उसके पांच बेटियां हैं, लेकिन बेटा नहीं है। इस पर गहलोत ने कहा कि ‘मैं हूं आपका बेटा’। एक लाभार्थी ने कहा कि बिजली बिल कम होने से राहत मिलेगी। इसके बाद गहलोत ने लाभार्थियों को महंगाई से राहत देने वाले मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपते हुए अन्य योजनाओं के लाभ लेने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के चैक सौंपे।

ऐ तो नोट बदळबा को काम करे – डोटासरा: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने नरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, आरटीई, आरटीआई जैसी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने योजनाएं बनाने का काम किया है और ऐ (भाजपा) तो नोट बदळबा को काम करे। डोटासरा ने कहा कि इनके पूरे राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा में जितने लोग एकत्र नहीं हुए, उससे ज्यादा तो मेरे चेतन ने यहां कर दिए। सम्मेलन में ओपीएस की टोपी लगाकर बैठै कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा आ गई तो आ टोपी उतार देला। उन्होंने गहलोत को 75 साल का जवान बताते हुए कहा कि हमसे ज्यादा ऊर्जा से काम कर रहे हैं, अभी काहे का रिटायरमेंट। डोटासरा ने राजेन्द्र राठौड़ का नाम लेकर कहा कि कान्या मान्या कुर्रर्र सूं वोट कोनी मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री के लिए आपस में लड़ रहे हैं। सम्मेलन को राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने भी संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं को गिनाया।

यह भी पढ़ें

नए जिलों जिलों को लेकर अब आई ये बड़ी खबर, जून में यहां स्थापित होगा जिलों का मुख्यालय



ये रहे मौजूद: किसान सम्मेलन में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, रोहित बोहरा, डीडवाना नगर पालिका चेयरमैन नंदकिशोर होलानी, संभागीय आयुक्त चौथीराम मीणा, महानिरीक्षक पुलिस रूपिन्दर सिंह, जिला कलक्टर पीयूष सामरिया, पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने संबोधन के बाद 153.17 करोड़ रुपए की लागत के 31 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें डीडवाना अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण, उपखंड कार्यालय सह तहसील कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डूकरा का निर्माण कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सानिया और सिंघाना का निमार्ण कार्य, कृषि महाविद्यालय मौलासर के भवन सहित अन्य कार्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

पायलट को लेकर गहलोत के साथ राहुल और खरगे करेंगे मंत्रणा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा


भाजपा सरकार के राज में हुआ नागौर लिफ्ट पेयजल परियोजना का काम
मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से मौलासर में जिले को हिमालय का पानी पिलाने के बयान पर पूर्व मंत्री युनूस खान ने कहा कि मुख्यमंत्री से जनता को बहुत सारी उम्मीदें थी, जिसमें डीडवाना को जिला मुख्यालय की घोषणा भी शामिल थी। लेकिन संबोधन के बाद लोगों में निराशा छा गई। नागौर जिले में नागौर लिफ्ट पेयजल परियोजना के पानी को लेकर गहलोत का बयान विरोधाभासी था। खान ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार में नागौर लिफ्ट पेयजल परियोजना के तहत 7 अगस्त 2006 को प्रथम चरण में 761 करोड रुपए राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर नागौर जिले के 5 कस्बे और 494 गांवों को लाभान्वित किया गया।

जो अपने चलाए नोट को सात साल नहीं चला पाए, वो हमसे पूछते हैं
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रदेश के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि देश का किसान और जवान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि मुझे गाली देते हैं। अब जो काम करेगा वो प्रेम पाएगा और जो बातें करेगा, वो गाली ही खाएगा। उन्होंने कहा कि संसद का लोकार्पण राष्ट्रपति से कराना था। रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री हमें पूछते हैं कि 70 साल में क्या किया। मैं पूछता हूं मोदीजी – आप अपना चलाया हुआ 2 हजार का नोट सात साल नहीं चला पाए, देश क्या चलाओगे। फसल बीमा की बात करते हैं, लेकिन 40 हजार करोड़ का लाभ कम्पनियों ने कमाया है, किसानों को नहीं मिला।

https://youtu.be/5PzlmPz4RCE

Hindi News / Nagaur / सीएम गहलोत ने एक महिला से क्यों कहा कि मैं हूं आपका बेटा

ट्रेंडिंग वीडियो