scriptNagaur patrika…पतंग की डोर से घायल बेजुबान पक्षियों को दी चिकित्सा सेवा | Medical care provided to mute birds injured by kite string | Patrika News
नागौर

Nagaur patrika…पतंग की डोर से घायल बेजुबान पक्षियों को दी चिकित्सा सेवा

नागौर. जोधपुर रोड स्थित गो-चिकित्सालय परिसर में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में स्वामी कुशालगिरी ने मकर संक्रांति की महत्ता समझाने के साथ ही पतंग उड़ाने की परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस दौरान पतंगबाजी के चलते विशेषकर चाइनीज मांझा के प्रयोग से पक्षियों की मौत तक […]

नागौरJan 15, 2025 / 10:12 pm

Sharad Shukla

नागौर. जोधपुर रोड स्थित गो-चिकित्सालय परिसर में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में स्वामी कुशालगिरी ने मकर संक्रांति की महत्ता समझाने के साथ ही पतंग उड़ाने की परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस दौरान पतंगबाजी के चलते विशेषकर चाइनीज मांझा के प्रयोग से पक्षियों की मौत तक हो जाती है। इसके चलते कई पक्षी जख्मी हालत में पहुंचे। इनका गो-चिकित्सालय में इलाज किया गया।
भेड़ व बकरी पालन के लिए किया प्रेरित
नागौर. कृषि विज्ञान केन्द्र अठियासन में सात दिवसीय भेड़ एवं बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ गोपीचंद सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र भेड़ एवं बकरी पालन के लिए उपयुक्त है। प्रतिभागियों को पशुपालन करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य प्रशिक्षक एवं केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक बुधराम चौधरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं जल की कमी को देखते हुए कृषि के साथ-साथ पशुपालन रोजगार का एक प्रमुख व्यवसाय है। प्रतिभागियों को राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत स्कीम का लाभ उठाना चाहिए। केन्द्र की वैज्ञानिक डॉ. भावना शर्मा ने पशुपालन महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रशिक्षण की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। मनीष जाजडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
डिस्कॉम ग्रामीण आफिस में शिविर आज
नागौर. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत गुरुवार को डिस्कॉम के सहायक अभियंता ग्रामीण कार्यालय में गुरुवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा। सहायक अभियंता संदीप यादव ने बताया कि इस दौरान लोगों को योजना की जानकारी देने के साथ ही इससे लाभान्वित कराए जाने का प्रयास भी किया जाएगा।

Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…पतंग की डोर से घायल बेजुबान पक्षियों को दी चिकित्सा सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो