scriptमामा के घर भांजे ने कट्टे में रखे करोड़ों रुपए, पुलिस पहुंची तो घरवालों के उड़े होश | Accountant Stole Gold And Silver Coins And Important Documents With Rs. 1.25 Crore From JK Cement Factory | Patrika News
नागौर

मामा के घर भांजे ने कट्टे में रखे करोड़ों रुपए, पुलिस पहुंची तो घरवालों के उड़े होश

Nagaur News: पुलिस के अनुसार आरोपी अंकित मोर मूलत: मौलासर का रहने वाला है। वह इन दिनों निम्बाहेड़ा की जेके सीमेंट फैक्ट्री में एकाउंट था। कुछ दिन पहले वो वहां से गायब हो गया।

नागौरAug 03, 2024 / 02:57 pm

Akshita Deora

Crime News: जेके सीमेंट फैक्ट्री निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) के कथित एकाउंटेंट ने करीब सवा करोड़ की हेराफेरी ही नहीं की, सोने व चांदी के सिक्के भी गायब किए। कम्पनी के कुछ जरूरी कागजात/बिल भी गायब हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, आरोपी इतना शातिर था कि उसने एक करोड़ बीस लाख की नकदी से भरा कट्टा कुचामन में रहने वाले अपने मामा के घर रखवा दिया। जिसे शुक्रवार को बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी अंकित मोर मूलत: मौलासर का रहने वाला है। वह इन दिनों निम्बाहेड़ा की जेके सीमेंट फैक्ट्री में एकाउंट था। कुछ दिन पहले वो वहां से गायब हो गया। जांच-पड़ताल में उसके करीब साढ़े बारह लाख की चोरी/गबन करने की पुष्टि हुई। इस बाबत निम्बाहेड़ा के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया। इस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली से एएसआई सूरज कुमार मय टीम मौलासर पहुंचे पर अंकित का कुछ पता नहीं चला। इस पर डीडवाना एएसपी हिमांशु शर्मा के निर्देश पर मौलासर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के साथ अनुसंधान शुरू किया।
यह भी पढ़ें

हॉस्पिटल में गुटखा खाकर जाने से मना किया तो गार्ड पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर

इस पर सूचना मिली कि अंकित का मामा दौलतराज कुचामन सिटी में रहता है। पुलिस टीम ने दौलत राज के निवास पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही दौलतराज हक्का-बक्का रह गया। उसने कबूला कि अंकित दो-तीन दिन पहले यहां आया था। वो एक नीले रंग का प्लास्टिक का कट्टा भी यहा रख गया है। पुलिस ने जब कट्टा देखा तो अचरज में आ गई। कट्टे में पांच-पांच सौ के नोटों की 249 गड्डी मिली। इन करीब एक करोड़ बीस लाख रुपए के बारे में कुछ भी पता होने से मामा दौलत राज इनकार कर रहा है, जबकि पुलिस का कहना है कि उसकी संलिप्तता भी जांची जाएगी।
अंकित ने यह रकम फैक्ट्री से गबन की है तो कम्पनी ने केवल साढ़े बारह लाख की चोरी ही क्यों लिखाई। इस पर निम्बाहेड़ा के कोतवाली थाना प्रभारी राम सुमेर मीणा का कहना था कि शुरुआत में उनकी जानकारी के हिसाब से यह रकम लिखा दी गई। अब पता चला कि उसने भारी घोटाला किया है। चांदी-सोने के सिक्कों के अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज में भी हेरफेर की है।
यह भी पढ़ें

भारी से अतिभारी बारिश के अलर्ट के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश निरस्त, हाईअलर्ट मोड पर प्रशासन

nagaur

जल्द आता हूं, कट्टे का ध्यान रखना

बताया जाता है कि अंकित मामा के यहां कट्टा लेकर आया तो ज्यादा ठहरा नहीं, कुछ घंटे रुक कर खाने के बाद वो चला गया। उसने कट्टे में से कुछ गड्डी निकाली थी। इस दौरान जल्द आने की बात कहकर कट्टे के बारे में किसी को नहीं बताने की बात मामा को कही। मामा ने जब इस रकम के बारे में पूछा तो उसने कहा कि आकर बताता हूं। अंकित की इस हेराफेरी में और कौन-कौन शामिल है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कुछ टीमों को संभावित ठिकानों पर रवाना किया है।

Hindi News / Nagaur / मामा के घर भांजे ने कट्टे में रखे करोड़ों रुपए, पुलिस पहुंची तो घरवालों के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो