सुल्तानगंज। सावन के दूसरे दिन सुल्तानगंज बोल बम से गूंजता रहा। हजारों श्रद्धालु सुबह साढ़े तीन बजे से ही गंगाजल भरने के लिए घाटों पर पहुंच रहे थे। इसके बाद वह देवघर के लिए बारी-बारी से रवाना होते रहे। महिलाओं से लेकर युवाओं तक की भीड़ सुल्तानगंज के चारों घाटों पर थीं।
यूपी, एमपी, नेपाल, असम आदि राज्यों से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त यहां आए हुए हैं। भीड़ को देखते हएु पुरानी सीढ़ी घाट को भी चालू कर दिया गया था। इधर, सुल्तानगंज में परिचय पत्र व परीक्षा के विरोध में पंडों ने पड़ताल कर दी। हालांकि हड़ताल चार घंटे में खत्म हो गई।
Hindi News / Muzaffarpur / सुल्तानगंज से देवघर तक गूंजा बोल बम