IMD के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इससे तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी। गर्मी से राहत का दौर फिलहाल जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। यूपी में शुक्रवार से लेकर रविवार तक आंधी-पानी की आशंका जताई जा रही है। मई के पहले हफ्ते में गर्मी से राहत मिल सकती है।
जालौन में मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने ज्वेलरी और कैश किया बरामद
28 के बाद फिर बदलेगा मौसम
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि वैसे मौसम में कभी भी बदलाव आ सकता है लेकिन विक्षोभ की ताजा स्थिति को देखते हुए शुक्रवार से आंधी-पानी की संभावना है। यह दौर दो से तीन दिन जारी रह सकता है। 28 के बाद फिर मौसम बदलेगा। आंधी-पानी की पूरी संभावना है। आईएमडी ने भी अलर्ट किया है।