scriptUP Weather News : मौसम ने अचानक ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश शुरू, यहां गिरे ओले | weather change again in up from friday rain started hail fell | Patrika News
मुजफ्फरनगर

UP Weather News : मौसम ने अचानक ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश शुरू, यहां गिरे ओले

UP Weather News: गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा चल रही है। वहीं शामली समेत कई जिलों में बारिश भी शुरू हो गई है।

मुजफ्फरनगरApr 27, 2023 / 09:32 pm

Shivam Shukla

UP Weather

UP Weather

UP Weather News: यूपी में कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश जारी है। आज पश्चिमी यूपी में मौसम ने अचानक अरवट बदल लिया है। मुजफ्फरनगर व शामली में बारिश शुरू हो गई। इन जिलों के कई जगहों पर ओल गिरने की भी सूचना आई है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी अचानक मौसम परिवर्तन देखने को मिला है। आसमान में बादल छाए हुए और तेज हवा शुरू हो गई। माना जा रहा है कि यहां भी कुछ देर में बारिश शुरू हो सकती है।
गर्मी से मिलेगी राहत
IMD के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इससे तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी। गर्मी से राहत का दौर फिलहाल जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। यूपी में शुक्रवार से लेकर रविवार तक आंधी-पानी की आशंका जताई जा रही है। मई के पहले हफ्ते में गर्मी से राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

जालौन में मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने ज्वेलरी और कैश किया बरामद



28 के बाद फिर बदलेगा मौसम
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि वैसे मौसम में कभी भी बदलाव आ सकता है लेकिन विक्षोभ की ताजा स्थिति को देखते हुए शुक्रवार से आंधी-पानी की संभावना है। यह दौर दो से तीन दिन जारी रह सकता है। 28 के बाद फिर मौसम बदलेगा। आंधी-पानी की पूरी संभावना है। आईएमडी ने भी अलर्ट किया है।

यह भी पढ़ें

नोएडा के अयान ने बनाया कीर्तिमान, महज 10 साल की उम्र में पास की 10वीं की परीक्षा



Hindi News / Muzaffarnagar / UP Weather News : मौसम ने अचानक ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश शुरू, यहां गिरे ओले

ट्रेंडिंग वीडियो