धर्म संसद का आयोजन
नवंबर या दिसंबर में फिर से धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पंचांगों में पर्वों की एकरूपता सहित अन्य बातों पर विचार किया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए पंचांग निर्णय समिति व चाणक्य विद्यापति सोसायटी के अध्यक्ष तथा बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि सनातन धर्म का सम्मान पर्वों की एकरूपता से ही संभव है।
चार पर्व एक साथ मनाएंगे
सनातन महाकुंभ में आगामी चार मुख्य पर्वों को एक साथ मनाने का निर्णय किया गया। इनमें जीवितपुत्रिका व्रत 22 सितंबर, विजयादशमी आठ अक्टूबर, दीवाली 27 अक्टूबर तथा छठ दो व तीन नवंबर को मनाया जाएगा।
पाग-चादर होगी परिधान
उधर ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय ने तय किया है कि मिथिला की सांस्कृतिक पहचान पाग-चादर ही ड्रेस कोड यानी परिधान के रूप में मान्य होगी। इसमें राजभवन को भी आपत्ति नहीं होगी। विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गये पत्र के आलोक में यह सैद्धांतिक निर्णय किया गया। इस तरह पाग-चादर ही अब दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षण होगी। गौरतलब है कि दीक्षांत समारोह को लेकर अंग्रेजों के ज़माने के परिधान साफा और अंगवस्त्र को बदलने के लिए राजभवन से एक नियमावली तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी।