करीब 12 दिन पहले
कोरोना से हालत बिगड़ने पर उनके एक भाई
जितेंद्र को उत्तराखंड के ऋषिकेश में
एम्स में भर्ती कराया गया था। जितेंद्र बालियान बघरा ब्लाक के गांव कुटबी के नवनिर्वाचित
प्रधान भी थे। उन्हीं के साथ उनके बड़े भाई राहुल बालियान भी एम्स में ही भर्ती थे जिनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। चार दिन पहले जितेंद्र की मौत हो गई थी। अब गांव
कुटबी में जब दूसरे भाई राहुल का भी निधन हो जाने की खबर पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया। महज चार दिन के अंतराल में अपने दो भाइयों की मौत से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ( Dr. Sanjeev Baliyan )बेहद आहत हैं।
संजीव बालियान पिछले कई दिनों से ऋषिकेश में रहकर अपने भाइयों की देखरेख कर रहे थे। यह दुखद समाचार मिलते ही उनके समर्थकों व शुभचिंतकों में मातम छा गया।
राहुल बालियान शाहपुर स्थित
राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक थे । क्षेत्रीय लोगों के अनुसार राहुल ने जब से इंटर कॉलेज की प्रबंध कमेटी की कमान संभाली तब से शिक्षा के स्तर के बढ़ने के साथ-साथ उनके प्रयास से इंटर कॉलेज के पास की जमीन में राजकीय महिला महाविद्यालय का शिलान्यास भी हुआ। राहुल बालियान के जाने के बाद शाहपुर क्षेत्र को भी बड़ी क्षति हुई है। मंत्री संजीव बालियान (MP Sanjeev Baliyan ) काे लोग दोनों भाईयों के आक्समिक निधन पर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं दुख जता रहे हैं।