scriptमुजफ्फरनगर: 2013 में दंगे के लिए चर्चा में आए कवाल गांव में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 19 | Three more Corona positives found in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर: 2013 में दंगे के लिए चर्चा में आए कवाल गांव में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 19

प्रशासन का कहना है कि ये जमाती के संपर्क में आने से हुए कोरोना पॉजिटिव
 

मुजफ्फरनगरApr 25, 2020 / 05:17 pm

virendra sharma

kaval.jpg
मुज़फ्फरनगर। एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला प्रशासन में हड़कंप स्थिति बनी हुई है। यहां 2013 में दंगो को लेकर चर्चित हुए गांव कवाल में कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जिसके बाद कवाल गांव को सील कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। नोएडा में जांच के दौरान पॉजिटिव आई कस्बा सिसौली की महिला मंजू की रिपोर्ट फिलहाल निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। शुक्रवार को फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 3 और कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।
थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर में मिले एक जमाती के संपर्क में आने के कारण 1 व्यक्ति पॉजिटिव आया है। वहीं, झारखंड और केरल के जमाती दिल्ली से चलकर पहले कवाल गांव पहुंचे थे। यहां 2 लोग उनके संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव पाए गए है। खतौली पुरकाजी और शेरनगर के साथ-साथ अब कवाल गांव भी कोरोना का चौथा हॉटस्पॉट बन गया है। डीएूम जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव कवाल पहुंचे। जिनके संपर्क में आए है, उनकी पहचान करने में प्रशासन जुट गया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर: 2013 में दंगे के लिए चर्चा में आए कवाल गांव में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 19

ट्रेंडिंग वीडियो