यह भी पढ़ें-
सपा पर बरसीं मायावती कहा, सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा दरअसल, सोमवार को थाना तितावी क्षेत्र के गांव ढिंढावली के बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र प्रजापति की पत्नी ने थाने पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी व कुछ पुलिसकर्मियों पर अपने पति का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। जिसके बाद मामला नरेश टिकैत और अजीत राठी के सामने पहुंचा तो रालोद और भाकियू समर्थक किसान और ग्रामीण थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और कथित रूप से अपहृत बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र और लडवा के नाजिम की बरामदगी की मांग शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज विपक्ष ने पानीपत-खटीमा मार्ग जाम कर दिया।
वहीं, तितावी थाने के सामने हुई महापंचायत में चौधरी नरेश टिकैत ने साफ-साफ कहा कि जब तक बीडीसी सदस्य अपने परिवार के पास नहीं आ जाते। तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। टिकैत ने कहा कि पूरे देश में भाजपा का विरोध है, केवल सत्ता के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं, जो हरगिज नहीं होने दिया जाएगा। अगर प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो हजारों लोग तितावी से मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे। वहीं, राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने भी भाजपा और प्रशासन पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।