दरअसल, मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी सना खान पुत्री शाहबाज खान का निकाह शामली के कस्बा गढ़ीपुख्ता निवासी आरिस खान पुत्र मास्टर अहसान के साथ इसी साल मई में हुआ था। गुरुवार की रात सना खान का शव अपने कमरे में पड़ा मिला। सना की मौत का खबर मुजफ्फरनगर में उसके परिजनों तक पहुंचते ही उसके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के परिजनों ने गढ़ीपुख्ता पहुंचकर उसके पति तथा ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। इस संबंध में मृतका के भाई ने उसके पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका का शव मुजफ्फरनगर पहुंचते ही मोहल्ले के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
मृतका के भाई फहद खान ने बताया कि उसकी बहन को प्लानिंग के तहत मारा गया है। उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। उसकी 6 मई को शादी के दौरान ससुरालियों की सारी डिमांड उन्होंने पूरी की थी। उन्होंने गाड़ी-सोना जो भी मांगा वही दिया था। उनकी शादी के बाद से ही डिमांड शुरू हो गई थी। उन्हें गैस एजेंसी लेनी थी, इस बात को लेकर उन दोनों भाइयों में लड़ाई भी चली। मेरी बहन ससुरालियों प्रताड़ना सहती रहती थी। कई बार उसने उसे बताया कि भाई यह दहेज मांगते हैं। मैंने चोरी चुपके से उन लोगों को 1 लाख रुपये दिए थे, लेकिन फिर भी उनका पेट नहीं भरा। गुरुवार की शाम 7 बजे बहन के ससुर का फोन आया था कि तुम्हारी बहन मर गई। इसको ले जाओ। मौत का कारण किसी ने सही नहीं बताया और जब हम वहां पहुंचे तो पूर्व सांसद अमीर आलम का बेटा पूर्व विधायक नवाजिश खान वहां कहने लगे कि हम तुम्हारे साथ हैं, लेकिन उन्होंने हमारा साथ देने के बजाय आरोपियों का साथ दिया। शव पर चोट के निशान हैं। आरोपी के खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्रवार्इ चाहते हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी परिवार पूर्व सांसद अमीर आलम खान का करीबी है।