LIC की ये खास पॉलिसी, 1,300 रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 63 लाख रुपए
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
बैंक ने ट्वीट कर इस स्कीम की घोषणा की है। पीएनबी की सुगम प्लस टर्म डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को 111 दिन, 222 दिन और 333 दिन का विकल्प मिलेगा। इन स्कीम में 333 दिन वाली एफडी पर बैंक आम नागिरकों को सबसे अधिक ब्याज देगा। 111 दिन और 222 दिन वाली स्कीम पर बैंक 333 दिन वाली स्कीम के मुकाबले कम रिटर्न देगा। PNB की इस नई फिक्सड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि इस स्कीम में प्री-मैच्युरिटी विड्रॉवल की सुविधा नहीं है और प्री-मैच्योर कैंसिलेशन पर 1 फीसदी ब्याज दर से पेनल्टी लगेगी।
बदल गए चालान कटने के नियम, 16 करोड़ रुपए की लागत से सरकार ने बनाया ये नया सिस्टम
10,000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम में आप 10,000 रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। 111 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज देगा। 222 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.60 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज देगा। वहीं 333 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज देगा।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।