मिलेंगी ये खास सुविधाएं
15, 20, 25, 30 सालों के विकल्पों के साथ उपलब्ध होने वाली इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम राशि 25,000 हजार या उसके गुणांकों में होगी। योजना में प्रीमियम के खत्म होने से लेकर 99 साल की उम्र तक सालाना लाभ और पॉलिसी की मैच्योरिटी या पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति के देहांत की स्थिति में नॉमिनी को एकमुश्त राशि का भुगतान किए जाने की सुविधा है। इसके अतिरिक्त अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी के नियम और शर्तों से संतुष्ट नहीं हैं तो आप पॉलिसी रद्द भी कर सकते हैं। रद्द करने के बाद आपको शुल्क काटकर बाकी अमाउंट वापस कर दिया जाएगा।
इस तरह मिलेंगे पैसे
पॉलिसी के तहत अगर आप एक महीने में 1,302 रुपए निवेश करते हैं तो आपका सालाना निवेश 15,298 रुपए होगा। 15,298 रुपए को 30 से गुणा करने पर आपका कुल निवेश 4,58,940 रुपए का हो जाएगा। 31वें साल से आपको सालाना 40,000 रुपए का रिटर्न मिलेगा। अगर इस हिसाब से हम 100 साल तक की उम्र के रिटर्न की गणना करें तो 40,000 में 70 का गुणा कर दें तो यह 28 लाख रुपए हो जाएगा। इस पॉलिसी से आपको कुल फायदा 23,41,060 रुपए का होगा। इसके साथ ही ये पॉलिसी आपको 100 साल का कवर देती है इसलिए अगर पॉलिसी से बीमित व्यक्ति की उम्र 101 साल हो जाएगी तो उसे अलग से 62.95 लाख रुपए मिलेंगे।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।