scriptकोरोना वायरस के इलाज के खर्चे से बचाएगा ‘Digit Insurance’ | Digit startup is offering an insurance product that covers coronavirus | Patrika News
म्यूचुअल फंड

कोरोना वायरस के इलाज के खर्चे से बचाएगा ‘Digit Insurance’

स्टार्टअप कंपनी डिजिट ने ऑफर किया कोरना वायरस के लिए इंश्योरेंस
मात्र 299 रुपए है इस इंश्योरेंस का प्रिमियम, इरडा को मंजूरी के लिए भेजा
बुधवार को इरडा की ओर से इंश्योरेंस कंपनियों को जारी हुआ था सर्कुलर

Mar 06, 2020 / 09:09 am

Saurabh Sharma

coronavirus_1.jpeg

Digit startup is offering an insurance product that covers coronavirus

नई दिल्ली। इरडा द्वारा बुधवार को देश की बीमा कंपनिायें को कोरोना वायरस से संबंधित हेल्थ इंश्योरेंस तैयार करने के लिए सर्कुलर जारी किया गया था। जिसपर अब कंपनियों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। भारतीय इंश्योरेंस स्टार्टअप कंपनी डिजिट ने लोगों की जरुरत के हिसाब से एक नया प्लान तैयार किया है, जिसमें कोरोना वायरस को कवर किया जा सकता है। इस प्लान का प्रीमियम 299 रुपए से शुरू हो रहा है। कंपनी ने इसकी मंजूरी के लिए इरडा के पास भेज दिया है। ताकि लोग जल्द से जल्द इसका फायदा उठा सके।

यह भी पढ़ेंः- SBI के Yes Bank में हिस्सेदारी खरीदने की खबरों से शेयरों में आया 26 फीसदी की उछाल

50 से 100 फीसदी तक कर सकते हैं दावा
अगर कियी व्यक्ति को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आया है तो वो इंश्योरेंस का 100 फीसदी तक क्लेम कर सकता है। वहीं संगीन मामलों के मरीज 50 फीसदी तक क्लेम कर सकते हैं। यह इंश्योरेंस 25 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का कवर दे रहा है। इस बारे में डिजिट इंश्योरेंस के अध्यक्ष कामेश गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस से रिलेटिड सभी मामलों को कवर कर रहे हैं। जिनका टेस्ट पॉजिटिव आया है वो भी और जो संगीन रूप से बीमार है उन्हें भी। ताकि लोगों के नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का टेस्ट किया जाता है और रिपोर्ट नेगेटिव भी आती है तो वो भी 50 फीसदी तक क्लेम कर सकता है। पॉलिसी स्क्रीनिंग और टेस्टिंग भी कवर कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- सचिन बंसल पर पत्नी ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट से मिली राहत

ना के बराबर कागजी कार्रवाई
डिजिट इंश्योरेंस अस्पताल के बिलों की आवश्यकता के बिना एक निश्चित लाभ कवर भी दे रहा है। कामेश गोयल ने बताया कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि संक्रमण में आने के बाद व्यक्ति को उपचार के लिए कई चरणों से होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को टेस्ट और उपचार के लिए रुपए जुटाने के लिए इधर से उधर भागना पड़ ाहस है। इस माहौल को समझते हुए कंपनी ने किसी तरह की कोई कागजी कार्रवाई किए बिना इंश्योरेंस का लाभ देने का प्रयास करेेंगे। उन्होंने कहा कि अपने इंश्योरेंस प्लान को बीमा नियामक इरडा के सैंडबॉक्स विनियमों के तहत दायर कर दिया है।

Hindi News / Business / Mutual Funds / कोरोना वायरस के इलाज के खर्चे से बचाएगा ‘Digit Insurance’

ट्रेंडिंग वीडियो