शरद पवार की NCP से छीन जाएगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा? इन राजनीतिक दलों पर भी लटकी तलवार
बेलगाम जेल से आया फोन
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गडकरी के कार्यालय को धमकी भरे फोन कॉल और रजिया को किए गए फोन कॉल बेलगाम जेल से किए गए थे। फिलहाल रजिया मैंगलोर के एक अस्पताल में भर्ती है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है युवती
नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने मंगलवार को कहा, “नितिन गडकरी के कार्यालय में जयेश पुजारी नामक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि पिछली बार जो नहीं हुआ वो अब हो जाएगा, तब 100 करोड़ मांगे थे वो नहीं दिए, अब 10 करोड़ तो दे दो।”
गडकरी के कार्यालय में आये थे 3 कॉल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गडकरी के कार्यालय में मंगलवार को लगातार तीन फोन कॉल आए। पहली कॉल सुबह 10:55 पर आई, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। फिर सुबह 11 बजे और 11:55 बजे दो धमकी भरे फोन आये, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद का नाम जयेश कांथा उर्फ जयेश पुजारी बताया। उसने 10 करोड़ रुपये की मांग की। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को नहीं देने की चेतावनी भी दी। जयेश पुजारी इस समय बेलगाम जेल में बंद है। हालांकि जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि धमकी देने वाला जयेश पुजारी था या नहीं। इसे पहले 14 जनवरी को भी गडकरी के नागपुर कार्यालय में बेलगाम जेल से जयेश पुजारी के नाम से धमकी भरा फोन किया गया था।