महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से 14 हजार हेक्टेयर फसल को नुकसान, जिलाधिकारियों को शिंदे सरकार ने दिया ये आदेश
अहमदनगर के किसान शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाक से प्याज भेज कर आग्रह किया है कि प्याज के बढ़ते दामों से उन्हें राहत दिलाई जाए। येवला तहसील के किसानों को प्याज का बाजार भाव नहीं मिलने से परेशान होकर खेतों में खड़ी प्याज का होलिका दहन के रूप में जला दिया है।सदन में हंगामा
महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष ने शिंदे सरकार से उन किसानों को तत्काल राहत प्रदान करने की मांग की, जिनकी फसल हाल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई है। कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने खारिज कर दिया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। बाद में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के नेतृत्व में विपक्ष शिंदे सरकार को किसान विरोधी बताते हुए सदन से बाहर चले गया।