स्थानीय नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि बुधवार तड़के करीब पौने तीन बजे शहर के घोड़बंदर रोड के मनपाड़ा इलाके में एक चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद कार बिजली के एक खंभे से टकरा गई।
अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, आरडीएमसी की टीम और फायर फ्रिगेड मौके पर पहुंचे। फिर पीड़ितों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा गया। चिकित्कों ने मुलुंड निवासी पदम मेनगानी को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कपूरबावड़ी पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
वहीँ, उल्हासनगर मध्य थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उल्हासनगर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से अफसर शेख की मौत हो गई। हादसे के बाद कार एक पेड़ से जा टकराई थी।
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग नशे में थे। घटना के बाद वह मौके से भाग रहे थे तो कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।