शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे द्वारा भेजे गए मानहानि नोटिस में संजय राउत को चेतावनी दी गई है कि वह तीन दिन के अंदर अपने झूठे आरोपों के लिए माफी मांगें अन्यथा उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। संजय राउत ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक है।
उद्धव गुट की तरफ से हाल ही में सामना में लिखे लेख में आरोप लगाया गया था कि एकनाथ शिंदे ने लोकसभा चुनाव में पैसे बांटे थे। इस संदर्भ में नोटिस में कहा गया है कि अगर संजय राउत ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। शिंदे ने यह नोटिस अपने वकीलों के माध्यम से राउत को भेजा है।
क्या है मामला?
संजय राउत ने ‘सामना’ में लिखे लेख में सीएम शिंदे पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने एकनाथ शिंदे पर अजित दादा के खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया। इसमें दावा किया गया था कि शिंदे खेमे की तरफ से हर निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 25 से 30 करोड़ रुपये बांटे गए। कई उम्मीदवारों के लिए एक अलग बजट तय था। शिंदे और उनके तंत्र ने अजित पवार का कोई भी उम्मीदवार निर्वाचित न हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए हैं।
संजय राउत बोले- अब आएगा मजा!
मुख्यमंत्री शिंदे के नोटिस पर संजय राउत ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि ‘इसे कहते हैं उल्टा चोर कोतवाल को डांटे… अब आएगा मजा!!’ संजय राउत फिलहाल विदेश में हैं। वहां से लौटने के बाद वह इस संबंध में क्या फैसला लेते हैं, यह देखना अहम होगा।