scriptशरद पवार की NCP से छीन जाएगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा? इन राजनीतिक दलों पर भी लटकी तलवार | Sharad Pawar NCP National party status will be snatched Election commission started review | Patrika News
मुंबई

शरद पवार की NCP से छीन जाएगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा? इन राजनीतिक दलों पर भी लटकी तलवार

Sharad Pawar NCP: बताया जा रहा है कि एनसीपी की ओर से सांसद प्रफुल्ल पटेल और कुछ अन्य नेताओं ने आयोग के अशोक रोड स्थित मुख्यालय में पहुंचे और पार्टी का पक्ष रखा था।

मुंबईMar 22, 2023 / 01:08 pm

Dinesh Dubey

sharad_pawar Ajit Pawar mutiny

शरद पवार का साथ छोड़ने की तैयारी में हैं NCP के ये 3 विधायक?

NCP National Party Status: शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म हो सकता है। दरअसल चुनाव आयोग ने मंगलवार को शरद पवार की एनसीपी के ‘राष्ट्रीय पार्टी’ के दर्जे की समीक्षा की प्रक्रिया में एक और कदम आगे बढ़ाया है। एनसीपी का यह दर्जा बरकरार रखा जाए या नहीं, इसकी समीक्षा चुनाव आयोग कर रहा है और मंगलवार को पार्टी के नेताओं को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। एनसीपी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) सहित चार दलों पर राष्ट्रीय दर्जा छीनने का खतरा मंडरा रहा है।
चुनाव आयोग के नियम के तहत एक राजनीतिक दल को ‘राष्ट्रीय पार्टी’ के रूप में तब मान्यता मिलती है, जब वह लोकसभा या विधानसभा में कम से कम चार राज्यों में वैध मत का 6 फीसदी मत प्राप्त करती है तथा किसी राज्य से लोकसभा में कम-से-कम चार सीटों पर विजयी होती है। या फिर वह पार्टी कम से कम तीन अलग-अलग राज्यों से लोकसभा में 2 प्रतिशत सीटें जीतती है। इसके अलावा जब किसी राजनीतिक दल को कम से कम चार या अधिक राज्यों में राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली हो, तो भी उसे ‘राष्ट्रीय पार्टी’ का दर्जा मिलता है।
यह भी पढ़ें

गुड़ी पड़वा पर भी महाराष्ट्र के किसान मायूस, बारिश और ओलावृष्टी से 80 हजार हेक्टेयर फसल खराब

एनसीपी अब इन तीनों मानकों में से किसी पर भी खरी नहीं उतरती। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक एनसीपी का कुल वोट प्रतिशत दो से ढाई फीसदी के आसपास रह गया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में एनसीपी के निवेदन पर फिर से सुनवाई की।
बताया जा रहा है कि एनसीपी की ओर से सांसद प्रफुल्ल पटेल और कुछ अन्य नेताओं ने आयोग के अशोक रोड स्थित मुख्यालय में शिरकत की थी और पार्टी का पक्ष रखा था। हालांकि इस संबंध में एनसीपी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
मालूम हो कि चुनाव आयोग ने एनसीपी समेत चार पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होने पर सवाल उठाए थे। सितंबर 2019 में आयोग ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ-साथ एनसीपी को समन भेजा था। आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा था कि 2019 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा क्यों नहीं रद्द किया जाना चाहिए।

Hindi News / Mumbai / शरद पवार की NCP से छीन जाएगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा? इन राजनीतिक दलों पर भी लटकी तलवार

ट्रेंडिंग वीडियो