scriptनितिन गडकरी को धमकी देने वाले आरोपी के डी-गैंग और लश्कर से संबंध, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा | Nitin Gadkari threatening call Accused Jayesh Pujari relation with D-Gang LeT PFI | Patrika News
मुंबई

नितिन गडकरी को धमकी देने वाले आरोपी के डी-गैंग और लश्कर से संबंध, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Jayesh Pujari: नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि जांच से पता चला है कि जयेश पुजारी के दाऊद गिरोह, पीएफआई और लश्कर से संबंध थे।

मुंबईApr 14, 2023 / 01:05 pm

Dinesh Dubey

nitin_gadkari_threat.jpg

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फिर मिली धमकी

Jayesh Pujari Nitin Gadkari Threat Call: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में फोन कर धमकी देने के मामले में नागपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी जयेश पुजारी उर्फ कांता उर्फ सलीम शहीर कांत के दाऊद इब्राहिम गैंग और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कनेक्शन सामने आये है।
नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि जांच से पता चला है कि जयेश पुजारी के दाऊद गिरोह, पीएफआई और लश्कर से संबंध थे। उन्होंने कहा, ‘‘उसे कट्टरपंथी बनाया गया है। वह जेल में डी-गैंग (दाऊद गैंग) के अन्य सदस्यों के साथ साजिश रच रहा था।’’ शहर की धंतोली पुलिस ने उसके खिलाफ अब गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा भी लगाई है।
यह भी पढ़ें

नितिन गडकरी को धमकी देने के मामले में युवती हिरासत में, नागपुर पुलिस की टीम कर्नाटक रवाना

मालूम हो कि महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक की बेलगावी जेल से हत्या के दोषी और इस मामले में आरोपी जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांत को 28 मार्च को हिरासत में लिया था। बेलगावी में स्थित हिंडालगा जेल से उसे नागपुर लाया गया था। जहां नागपुर शहर के धंतोली थाने में दो मामले दर्ज हैं। पुजारी को हत्या के मामले में मौत की सजा मिली है।
जयेश पुजारी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में 14 जनवरी को और फिर 21 मार्च को धमकी भरे फोन करने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि खुद को जयेश पुजारी बताने वाले एक शख्स ने 14 जनवरी को नागपुर शहर में स्थित गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन करके 100 करोड़ रुपये की मांग की थी। उसने दावा किया था कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है। इसके बाद फिर गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में मार्च महीने दो फोन आए और 10 करोड़ रुपये की मांग की गई।
एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे फोन के बाद गडकरी के घर और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पुजारी ने धमकी भरे फोन मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। हालांकि जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि धमकी देने वाला जयेश पुजारी था या नहीं।

Hindi News / Mumbai / नितिन गडकरी को धमकी देने वाले आरोपी के डी-गैंग और लश्कर से संबंध, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो