script‘तेरी सुपारी ली है, 10 करोड़ दे नहीं तो…’, नवनीत राणा को मिली गैंगरेप की धमकी | Navneet Rana gangrape threat accused demand Rs 10 crores | Patrika News
मुंबई

‘तेरी सुपारी ली है, 10 करोड़ दे नहीं तो…’, नवनीत राणा को मिली गैंगरेप की धमकी

Navneet Rana : नवनीत राणा के पति के बारे में भी अपशब्द कहे गए है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मुंबईOct 14, 2024 / 12:33 pm

Dinesh Dubey

Navneet Rana rape threat
Navneet Rana Threat : महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा को धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें राणा को गैंगरेप की धमकी देने के अलावा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे गए हैं। पत्र में दावा किया गया है कि उसे सुपारी मिली है। उसने दस करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी है।
जानकारी के मुताबिक, आमिर नाम के शख्स द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है, “मैं तेरा गैंगरेप करूंगा, मैंने तेरी सुपारी ली है। 10 करोड़ रुपये दे देगी तो मैं तेरा पीछा छोड़ दूंगा।” इस पत्र में नवनीत राणा के पति के बारे में भी अपशब्द कहे गए है।
यह भी पढ़ें-‘सलमान खान की जो मदद करेगा…’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

पत्र भेजने वाले संदिग्ध ने खुद के हैदराबाद से होने का दावा किया है। साथ ही उसने कहा कि उसके भाई वसीम ने राणा को दुबई से फोन किया था। गौर हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत राणा ने हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के लिए प्रचार किया था और जोरदार भाषण भी दिया था।
यह भी पढ़ें-Baba Siddique Last Rites: राजकीय सम्मान के साथ बाबा सिद्दीकी को दी गई अंतिम विदाई, इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा के निजी सहायक (पीए) विनोद गुहे ने इस संबंध में राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है। नवनीत राणा को यह धमकी ऐसे समय में दी गई है जब मुंबई में सरेआम एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।

कौन है नवनीत राणा?

नवनीत राणा बीजेपी की फायरब्रांड नेता मानी जाती हैं। उनके पति रवि राणा भी अमरावती क्षेत्र से विधायक है। नवनीत राणा ने 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसूल को हराया था। इसके बाद 2019 में राणा ने एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ा और एक बार फिर अडसूल को मात दी। हालांकि महाराष्ट्र के अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में इस बार उनकी हार हो गई। उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया था।
इस बार के लोकसभा चुनाव में अमरावती में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। बीजेपी से नवनीत राणा, कांग्रेस से बलवंत वानखेडे और बच्चू कडू की पार्टी प्रहार जनशक्ति पार्टी से दिनेश बूब चुनावी रण में थे। बलवंत वानखेडे (Balwant Wankhede) ने नवनीत को मात दी।

Hindi News / Mumbai / ‘तेरी सुपारी ली है, 10 करोड़ दे नहीं तो…’, नवनीत राणा को मिली गैंगरेप की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो