पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 4 नवंबर की रात पीड़ित जयेश जाधव (38) आरोपी और अन्य कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। पार्टी समाप्त होने के बाद सभी अपनेअपने घर के लिए निकल गए। घर के पास पहुंचने पर आरोपी ने पीड़ित से कुछ सिगरेट देेने के लिए कहा, लेकिन उसने सिगरेट देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने अपने दोस्त के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़िता के सिर में चोट लगने के बाद वह घर लौटा और अगले दिन उसकी मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
बाद में पुलिस ने मर्डर का केस दिया दर्ज: बता दें कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज किया गया। रामनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 4 नवंबर को हुई इस घटना के लिए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और गिरफ्तार आरोपी युवक से भी पूछताछ की है।