शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मुलुंड स्टेशन परिसर में स्थित धीरज अपार्टमेंट (Dhiraj Apartment) की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अभी फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निगम की टीमें आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही हैं। फायर ब्रिगेड कर्मी इमारत में प्रवेश करने का प्रेस भी कर रहे है, जिससे यदि कोई अंदर फंसा हो तो उसे इमारत से निकाला जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर मौजूद मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगी भीड़ को हटाया। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
इससे पहले ठाणे के कपूरबावड़ी में 18 अप्रैल को ओरियन बिजनेस पार्क और पास के सिने वंडर मॉल (Orion Business Park Cine Wonder Mall Fire) की इमारतों में भीषण आग लग गई। आग पर 10 घंटे बाद काबू पाया जा सका था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग में दर्जनों दुकानें, 20 से ज्यादा टू-व्हीलर जलकर खाक हो गए। इसके साथ ही 4-5 फोर-व्हीलर भी पूरी तरीके से आग से झुलस गए। घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है आग कितनी भयानक थी।