मालूम हो कि मेंटेनेंस के लिए लगभग हर रविवार को मुंबई लोकल ट्रेनों का मेगाब्लॉक होता है। आज (22 अक्टूबर) भी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गोरेगांव और बोरीवली के बीच फास्ट अप और डाउन रूट पर मेगा ब्लॉक था। इसलिए फास्ट लोकल ट्रेने धीमी लाइन पर डायवर्ट की जा रही है। जिस लोकल सेवा पहले से लडखड़ाई थी। इस बीच, चर्चगेट से बोरीवली जाने वाली लोकल मरीन लाइन्स पर पहुंचते ही हादसे की शिकार हो गई। कपलिंग टूटने से लोकल ट्रेन के पीछे के कुछ डिब्बे अलग हो गए।
मरीन लाइन्स स्टेशन पर लोकल ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रहीं, जिससे कई उपनगरीय ट्रेनें बीच में ही अटक गयी। हालांकि, रेलवे ने तुरंत कदम उठाते हुए डाउन रूट के ट्रैफिक को अप रूट से डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही कुछ देर में क्षतिग्रस्त लोकल को भी वहां से हटा दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह 11.02 बजे लोकल का तीसरा डिब्बा (पीछे का हिस्सा) अन्य डिब्बों से अलग हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन मरीन लाइन्स स्टेशन पर आ रही थी। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जिस डिब्बे की कपलिंग टूटी उसकी अब जांच होगी।
मुंबई लोकल ट्रेन का कपलिंग टूटा-