scriptमुंबई: चेंबूर अग्निकांड की होगी उच्च स्तरीय जांच, मुआवजे का भी ऐलान, परिवार के 7 लोगों की हुई मौत! | Mumbai Fire high level inquiry into Chembur fire incident compensation announced | Patrika News
मुंबई

मुंबई: चेंबूर अग्निकांड की होगी उच्च स्तरीय जांच, मुआवजे का भी ऐलान, परिवार के 7 लोगों की हुई मौत!

Mumbai Chembur Fire : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की।

मुंबईOct 06, 2024 / 08:11 pm

Dinesh Dubey

Mumbai Fire news
Mumbai Fire : मुंबई के चेंबूर इलाके में रविवार सुबह दो मंजिला चॉल में आग लगने से तीन बच्चों सहित परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चेंबूर इलाके के सिद्धार्थ कॉलोनी में यह घटना सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर हुई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दोपहर में घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की।
Chembur shop fire
यह भी पढ़ें

मुंबई में आग का तांडव, घर में सो रहे 7 लोगों की जलकर मौत, मृतकों में 3 बच्चे शामिल

जोन-6 के डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत (Hemraj Singh Rajput) ने कहा, “हमें सुबह 6 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली…ग्राउंड+2 मकान के ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान थी और ऊपरी दो मंजिलों पर परिवार रहते थे। 7 लोगों की मौत हो गई और नीचे दुकान में सो रहे 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।”
एक अधिकारी ने बताया कि आग भूतल पर स्थित दुकान में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी और फिर ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घर में सो रहे सात लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
मुंबई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों, पानी के टैंकर आदि को घटनास्थल पर भेजा गया और सुबह 9.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में पारिस गुप्ता (7), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30), नरेंद्र गुप्ता (10), विधि छेदीराम गुप्ता (15) और गीतादेवी धर्मदेव गुप्ता (60) की मौत हुई है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई: चेंबूर अग्निकांड की होगी उच्च स्तरीय जांच, मुआवजे का भी ऐलान, परिवार के 7 लोगों की हुई मौत!

ट्रेंडिंग वीडियो