ज्ञात हो कि सीएम एकनाथ शिंदे 15 अगस्त से पहले कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल कर कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस गृह विभाग अपने पास रख सकते हैं। साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को भी मंत्री बनाया जा सकता है। ऐसे में उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदलने की प्रक्रिया शुरू कर करेगी।
गौर हो कि महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार पूछे जा रहे सवाल पर सीएम एकनाथ शिंदे कहते आए हैं कि जल्द कैबिनेट विस्तार होगा। जबकि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि आपकी सोच से पहले महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इससे पहले सीएम शिंदे ने भी साफ शब्दों में कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के चलते राज्य सरकार के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि जल्द ही और मंत्रियों को शामिल करेंगे। इससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने एक बयान में कहा था कि राज्य सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 15 अगस्त से पहले हो जाएगा। फिर सभी मंत्री स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर अपने-अपने जिलों में तिरंगा फहराएंगे।
शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने भाजपा के सहयोग से सरकार बनाई और सीएम बने। साथ ही भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। तब से ही दोनों नेता दो सदस्यीय मंत्रिमंडल के रूप में काम कर रहे हैं।