scriptMaharashtra News: 61 दिनों तक युवक ने लगाई मैराथन दौड़, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम | Maharashtra News: Youth ran marathon for 61 days, name entered in Guinness Book of World Records | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: 61 दिनों तक युवक ने लगाई मैराथन दौड़, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

सोमवार को मुंबई से सटे डोंबिवली के एक 29 साल के युवक ने 61 दिनों तक लगातार एक मैराथन दौड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया हैं। उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने पुणे निवासी आशीष कसोडकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 60 दिन तक लगातार दौड़ लगाई थी।

मुंबईNov 01, 2022 / 05:45 pm

Siddharth

visakh_krishnaswamy.jpg

Visakh Krishnaswamy

सोमवार को मुंबई से सटे डोंबिवली के एक 29 साल के युवक ने 61 दिनों तक लगातार एक मैराथन दौड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया हैं। उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। विशाख कृष्णस्वामी ने पुणे निवासी आशीष कसोडकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 60 दिन तक लगातार दौड़ लगाई थी।
विशाख कृष्णस्वामी ने पहले ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर दिया था। उस दौरान विशाख कृष्णस्वामी को पता चला कि फिलहाल रिकॉर्ड 60 दिनों का है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विशाख कृष्णस्वामी ने 61 दिनों तक दौड़ लगाई। ये प्रयास विशाख कृष्णस्वामी ने इसी साल 1 सितंबर को शुरू कर दिया था। पिछले दो महीने पहले विशाख कृष्णस्वामी ने कल्याण-डोंबिवली नगर निगम के मैदान में सुबह 4 बजे से मैराथन शुरू की थी।
यह भी पढ़ें

SRA Flat Scam: घंटों पूछताछ के बाद बोलीं मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर, कहा- सीएम शिंदे और फडणवीस से करूंगी मुलाकात

https://youtu.be/LGECQ3YQP3w
बता दें कि विशाख कृष्णास्वामी ने दावा किया कि 61 दिनों की दौड़ के दौरान, उन्हें खराब मौसम से भी गुजरना पड़ा हैं। वे भारी बारिश के दौरान भी न रुके न थके। विशाख कृष्णास्वामी अपनी एथलेटिक गतिविधियों के प्रमाण के रूप में और जैसा कि रिकॉर्ड बुक नियमों के मुताबिक उन्होंने अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करके अपने जीपीएस डेटा स्थानों, कोशिशों की तारीख और समय और दूरी का ट्रैक पर रखा था। विशाख कृष्णास्वामी ने कहा कि यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीमों द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुरूप है।
29 साल के विशाख कृष्णास्वामी एक बीमा कंपनी के लिए काम करते हैं। विशाख कृष्णास्वामी द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद कल्याण-डोंबिवली नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने दो मिनट तक सायरन बजाकर विशाख की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की उपलब्धि को सलाम किया। विशाख कृष्णास्वामी का परिवार खुशी से नाच उठा है। शिंदे गुट के एक स्थानीय नेता ने भी विशाख कृष्णास्वामी को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: 61 दिनों तक युवक ने लगाई मैराथन दौड़, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

ट्रेंडिंग वीडियो