scriptMaharashtra News: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, कोविड के दौरान माता-पिता को खो चुके कॉलेज छात्रों के पढ़ाई का उठाएगी खर्च | Maharashtra News: Shinde government big decision, will bear the education expenses of college students who lost their parents during COVID | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, कोविड के दौरान माता-पिता को खो चुके कॉलेज छात्रों के पढ़ाई का उठाएगी खर्च

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने एलान किया है कि कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले कॉलेज छात्रों के शिक्षा का खर्च महाराष्ट्र सरकार उठाएगी।

मुंबईAug 22, 2022 / 08:03 pm

Siddharth

cm_eknath_shinde.jpg

CM Eknath Shinde

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना काल के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले कॉलेज छात्रों के लिए शिंदे सरकार ने बड़ा एलान किया है। सोमवार को शिंदे कैबिनेट के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार उन कॉलेज छात्रों की शिक्षा का खर्च उठाएगी, जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को कोरोना महामारी में खो दिया है। चंद्रकांत पाटिल ने कांग्रेस विधायक शिरीष चौधरी के एक सवाल का जवाब देते हुए विधानसभा में ये एलान किया है।
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र के अलग-अलग सरकारी कॉलेजों में 931 ग्रेजुएट और 228 पोस्टग्रेजुट छात्र ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है। सरकार उनके पूरे पढ़ाई की फीस का भुगतान करेगी। इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर सालाना 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का बोझ बढ़ जाएगा। अब महाराष्ट्र सरकार को हर साल इस प्रकार के फैसले लेने की जरुरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें

Shinde Vs Thackeray: शिंदे को उन्हीं के गढ़ में घेरने की तैयारी में जुटे उद्धव ठाकरे, ठाणे से राज्यव्यापी ‘महाप्रबोधन यात्रा’ की करेंगे शुरुआत

बता दें कि जब से महाराष्ट्र में शिंदे सरकार आई है उसने जनहित में एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए हैं। हाल ही में युवाओं और छात्रों के लिए यह दूसरी बड़ी घोषणा है। इससे पहले शिंदे सरकार ने दही हांडी उत्सव के प्रतिभागियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का दावा किया था। सरकार के इस फैसले के बाद कई विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया है।
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की बात करें तो पिछले दो दिनों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1183 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए है। पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। सोमवार को मुंबई में 818 कोरोना के नए मामले सामने आए है। लगातार दूसरे दिन मुंबई में 1000 से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, कोविड के दौरान माता-पिता को खो चुके कॉलेज छात्रों के पढ़ाई का उठाएगी खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो